featured जम्मू - कश्मीर देश

कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा की गई रद्द, जानें कब थी यात्रा ?

amarnath1 कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा की गई रद्द, जानें कब थी यात्रा ?

भारत में कोरोना से स्थिति बेहद खराब है। बीते कुछ दिनों से 2 लाख से ज्यादा केस रोज सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल प्रशासन ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए अमरनाथ की यात्रा को रद्द कर दिया गया है।

तेजी से हो रहे थे पंजीकरण

प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक अमरनाथ की यात्रा पिछले साल भी रद्द की गई थी। लेकिन जब इस साल पंजीकरण शुरू हुए तो श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला था। अमरनाथ यात्रा 2021 के लिए करीब 30 हजार यात्रियों ने अग्रिम ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया था।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने जानकारी में बताया था कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले इच्छुक भक्त 400 के करीब ब्रांचों में से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। लेकिन लगता है इस फैसले के बाद से लाखों श्रद्धालुओं के इस बार अमरनाथ यात्रा जाने का सपना, सपना ही रह जाएगा।

28 जून से 22 अगस्त तक होनी थी यात्रा

बता दें कि इस बार की यात्रा 28 जून से 22 अगस्त तक होने वाली थी। जो बालटाल मार्ग से होते हुए पहलगाम के रास्ते अमरनाथ गुफा तक जाती, और भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करते। जो गुफा मंदिर 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

टीवी पर होगा सीधा प्रसारण

सूत्रों के मुताबिक कोरोना की वजह से रद्द हुई अमरनाथ यात्रा को पिछले साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी की सुबह और शाम की आरती का टीवी टैनलों पर सीधा प्रसारण देखने को मिलेगी। इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने टेंडर कर दिए हैं।

Related posts

UP: मारपीट के बाद युवक को जलाया, हुई मौत, एक आरोपी गिरफ्तार

Shailendra Singh

जानिए क्या है दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी योजना ? कैसे घर-घर तक पहुंचेंगी सेवाएं

mahesh yadav

जिन्ना व सावरकर हैं देश के विभाजन के जिम्मेदार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

bharatkhabar