Breaking News featured यूपी

जो हम कहें वही ठीक है, सवाल पूछोगे तो पीटे जाओगे

It is forbidden to ask questions, Akhilesh Yadav, indecency with journalists, Samajwadi Party, Priyanka Gandhi, UP News

लखनऊ । जो हम कहें वहीं ठीक है। सवाल पूछोगे तो पीटे जाओगे। 2022 जीतने की जुगत में यूपी की सियायी जमीन नाप रहे नेता अपने व्यवहार से मीडिया को कुछ यही संदेश दे रहे हैं। वाराणसी में सवाल पूछने पर पत्रकार पर बिगड़े अखिलेश यादव गुरुवार को फिर से पत्रकारों पर बिफर गए। पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की, मारपीट गई थी। आरोप था-पत्रकार भाजपा के सवाल पूछ रहे थे।

विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के साथ-साथ सपा, कांग्रेस और बसपा ने भी प्रदेश में चुनावी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वह कल पहले बरेली और उसके बाद मुरादाबाद पहुंचे थे।

 

नाराजगी, हंगामा और फिर धक्का-मुक्की

मुरादाबाद पहुंचे अखिलेश यादव पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। पत्रकारों के सवालों को लेकर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकारा भाजपा से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। इस घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

 

सियासी गलियारों तक पहुंचा मामला

पत्रकारों से अभद्रता का मामला सियासी गलियारों तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया एडवाइजर मृत्युंजय कुमार ने अखिलेश यादव का वीडियो ट़वीट करके पूछा है-एक तो पत्रकारों को अपनी सभा में बुलवाकर पिटवाते हो और फिर शिकायत करने पर उन्हें भाजपा का एजेंट बताते हो। इतनी निर्दयता कहां से लाते हो?

 

वाराणसी में सवाल पूछने पर भड़क गए थे अखिलेश यादव

कुछ दिन पहले वाराणसी के दौरे पर गए अखिलेश यादव वहां भी सवाल पूछने पर पत्रकारों पर बिगड़ गए थे। सवाल का जवाब देने की बजाय उन्होंने पत्रकार पर भाजपा के इशारे पर सवाल पूछने का आरोप लगाया था। यही नहीं, पत्रकार की खिल्ली भी उड़ाई थी। यह मामला भी सोशल मीडिया पर काफी दिन तक वायरल रहा था।

 

भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

मुरादाबाद में पत्रकारों पर हुए हमले के मामले में भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के सपा के लोगों ने पत्रकारों पर हमला बोला वह निंदनीय है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हुए हुए हमले का खामियाजा अखिलेश यादव को 2022 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

 

प्रियंका गांधी वाड्रा का वीडियो भी वायरल, पत्रकार से धक्का मुक्की

अखिलेश यादव के साथ ही शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह पत्रकार के सवाल का जवाब देने से बच रही हैं और उनके बॉडीगार्ड पत्रकार व कैमरामैन से अभद्रता कर रहे हैं। इस वीडियो को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष कैलाश नाथ यादव ने ट्वीट किया है। कैलाश ने लिखा है- प्रियंका जी के सामने कांग्रेस के गुंडों द्वारा पत्रकार को पीटा जा रहा है। इस पर क्या कहना है अखिलेश जी के लिए। जो बीजेपी है, वही कांग्रेस है, इनसे बचके रे बाबा।

 

वही सवाल पूछो, जो हम चाहते हैं, वरना..

सत्ता पक्ष पहले से पत्रकारों के तीखे सवालों के जवाब नहीं दे रहा था। सरकारों में वो पत्रकार तुरंत हाशिए पर आ रहे हैं जो व्यवस्था पर तीखे सवाल कर रहे हैं। अब विपक्षी दलों ने भी वही रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। बड़े नेताओं का रवैया बता रहा है कि वो अपने खिलाफ कुछ नहीं सुनना चाहते। यानी मीडिया वही सवाल पूछे जो नेता सुनना पसंद करते हैं। अगर ऐसा नहीं होगा तो पत्रकारों के साथ खुलेआम गुंडई होगी। सत्तापक्ष उन्हें विपक्ष का एजेंट बताएगा और विपक्षी सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में सवाल करने के आरोप लगाएंगे।

Related posts

संघ : सर्जिकल स्ट्राइक में 5 लॉन्च पैड के साथ पाक सेना की 2 चौकियां तबाह

shipra saxena

राफेल डील पर चिदंबरम ने लगाए केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप

mahesh yadav

गाड़ी या बाइक पर लिखा है जाति का नाम को होगी कार्रवाई, सीज हो सकता है वाहन!

Shagun Kochhar