Breaking News featured देश

पर्रिकर ने कहा : भारत में शौर्य की कमी नहीं, पूरी दुनिया है उससे परिचित

no lack of gallantry in India world familiar with military power Parrikar पर्रिकर ने कहा : भारत में शौर्य की कमी नहीं, पूरी दुनिया है उससे परिचित

भोपाल। देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने यहां शुक्रवार को कहा कि इस देश में शौर्य कम नहीं है, 29 सितंबर को हमारी सेनाओं ने एक बार फिर अपना शौर्य दिखाया। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में शौर्य सम्मान सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को पर्रिकर ने कहा कि शिवजी, महाराणा प्रताप और वर्ष 1965 तथा 1971 के युद्घ में हमारे सैनिकों का शौर्य पूरी दुनिया ने देखा है। ऐसा पराक्रम करने वाले सैनिकों में मध्यप्रदेश के सैनिक भी हैं।

no-lack-of-gallantry-in-india-world-familiar-with-military-power-parrikar

भोपाल में बने शौर्य स्मारक को पर्रिकर में अहम बताया और इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि यह स्मारक ऐसे मुहूर्त में बना है, जब हमारे सैनिकों ने 29 सितंबर को देश की रक्षा के लिए अपना शौर्य दिखाया है।

Related posts

फतेहपुर की कान्‍हा गौशाला पर बंद होने का संकट! जानिए इसकी वजह

Shailendra Singh

वन नेशन वन राशन की योजना का एलान

Rani Naqvi

उत्तराखंड-सीएम रावत ने शिक्षा क्षेत्र में लिया बड़ा फैसला,जनता में खुशी की लहर

mohini kushwaha