featured Breaking News देश

प्रधानमंत्री ने किया शौर्य स्मारक का लोकार्पण, शहीदों को किया नमन

Pm modi 1 प्रधानमंत्री ने किया शौर्य स्मारक का लोकार्पण, शहीदों को किया नमन

भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में शौर्य स्मारक का लोकार्पण किया। लोकार्पण के मौके पर मोदी अपने संबोधन में वीर जवानों को नमन करते हुए ‘शहीदों अमर रहो; का नारा दिया। भारतीय सेना की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि सैन्य बल मानवता की सबसे बड़ी मिसाल है। उन्हाने देश में जवानों के अदम्य साहस और पराक्रम की तारीफ करते हुए उनके योगदान को नमन किया। कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होने कहा कि हमारी सेना ने घाटी मेो पूरी साहस का प्रदर्शन किया है, वहां लोग पत्थरबाजी करते रहे फिर भी हमारी सेना ने जब भी आवश्यकता पड़ी उनकी मदद की है।

pm-modi

भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के पराक्रम और योगदान की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि देश मे मानवता की रक्षा के लिए भारतीय सेना ने पूर दुनिया मंे अपना लोहा मनवाया है। उन्होने कहा कि पड़ोसी देश आतंकवाद फैलाता जा रहा है पर इन सबके बावजूद हमारी सेना ने मदद की, सेना यमन में फंसे 5000 नागरिकों को सुरक्षित लेकर आई, बिना किसी भेद भाव के जबकि उनमें कुछ पाकिस्तानी लोग भी थे। हम अपने घरों में चैन की नींद सो सकें और महफूज रहें इसके लिए हर परिस्थितियों मे हमारे जवान सीमा पर पहरा देते रहते है। ऐसे हमारे जंबांज जवानों को शत शत नमन।

कश्मीर में आई बाढ़ में सेना द्वारा किए गए राहत व बचाव कार्य का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि बाढ़ की समस्या से जूझना सरकार के भी बस का नहीं था, तब सेना के जवानों ने बाढ़ पीड़ितों की जान को बचाने के लिए अपनी जान खपा दी। उन्होंने यह कभी नहीं सोचा कि ये वे लोग हैं, जो उन्हें पत्थर मारते हैं, आंख फोड़ देते हैं, सिर फोड़ देते हैं, कई बार तो हमला इतना बड़ा होता है कि मौत तक हो जाती है।इससे पहले रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि देश में शौर्य कम नहीं है, 29 सितंबर को हमारी सेनाओं ने एक बार फिर अपना शौर्य दिखाया। उन्होंने कहा कि शिवाजी, महाराणा प्रताप और वर्ष 1965 तथा 1971 के युद्ध में हमारे सैनिकों का शौर्य पूरी दुनिया ने देखा है। ऐसा पराक्रम करने वाले सैनिकों में मध्य प्रदेश के सैनिक भी है।

राजधानी में बने शौर्य स्मारक को पर्रिकर में अहम बताया और इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि यह स्मारक ऐसे मुहूर्त में बना है, जब हमारे सैनिकों ने 29 सितंबर को देश की रक्षा के लिए अपना शौर्य दिखाया है।प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं। हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल ओ.पी. कोहली व अन्य नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की।

प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, प्रमुख सड़कों व बाजारों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। जगह-जगह बैरीकेड लगाए गए, वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं विभिन्न मार्गो से गुजरने वाले यातायात को परिवर्तित किया गया है।

Related posts

धरती के भगवान का कारनामा: टूटे हाथ के बजाय लगाया सही हाथ में प्लास्टर

bharatkhabar

रोहित के इस कदम की हो रही है तारीफ, देखें वायरल वीडियो

Kalpana Chauhan

सूरज से धरती को बचाएगा अंतरिक्ष का बुलबुला, ब्राजील के बराबर होगा आकार, वैज्ञानिकों ने दी जानकारी !

Rahul