देश featured बिहार राज्य

राहुल के आरोप पर नीतीश ने किया पलटवार बोले वक्त आने पर दूंगा जवाब

nitish kumar, rahul gandhi, bjp, pm modi, bihar, patna

नई दिल्ली। नीतीश कुमार के इस्तीफे से बिहार की राजनीति पूरी तरह से हिल गई है। नीतीश के अचानक इस्तीफा देने के बाद बिहार की राजनीति को जोरदार झटका लगा है। नीतीश का कांग्रेस से गठबंधन टूटने के बाद राहुल गांधी ने नीतीश पर वार करते हुए कहा कि नीतीश ने धोखा दिया है और उनकी इस हरकत के बारे में हमें पहले से पता था। उनके और बीजेपी के बीच जो राजनीति खेली जा रही थी उसके बारे में भी हमें पहले से पता था।

nitish kumar, rahul gandhi, bjp, pm modi, bihar, patna
nitish kumar rahul gandhi

बता दें कि राहुल के वार पर नीतीश ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने किसी को धोखा नहीं दिया है। हमने इस्तीफा देने से पहले राहुल से बात की थी। तो ये कहना तो बेकार है कि हमने उन्हें धोखा दिया है और उगर इसके बाद भी उनका कहना है कि हमने धोखा दिया है तो इसका जबाव हम उन्हें बाद में देंगे और सहा वक्त आने पर देंगे। नीतीश ने कहा कि ऐसे नहीं बल्कि सही ढंग से जवाब देंगे। नीतीश ने कहा कि हमारे इस कदम से बिहार के विकास में कोई असर नहीं पड़ेगा। हम जिस इमानदारी और लगन के साथ बिहार में काम करते आए हैं उसी लगन के साथ काम करते रहेंगे। बिहार का विकास होकर रहेगा।

वहीं नीतीश ने बिहार के विकास को लेकर और भी कई बातें की है नीतीश ने अपने बीते बुद्धवार के बयान को दौहराते हुए कहा हमने पहले भी कहा था कि इस तरह के माहौल में काम करना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो गया था। इस लिए हमने ये कदम उठाया। क्योंकि हमें बिहार के विकास की चिंता है और ऐसे माहौल में काम करना ऐसा संभव नहीं है। इस लिए हमने ये फैसला लिया।

Related posts

भारत ने चीन के खिलाफ कभी नहीं किया मेरा इस्तेमाल : दलाई लामा

shipra saxena

चार साल बाद सुनंदा पुष्कर की मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़

Rani Naqvi

इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन में उत्तराखंड के उद्यमियों द्वारा की जा रही नई पहल का अवलोकन करेंगे पीएम

mahesh yadav