featured देश बिहार

बिहार में तैयार हुई नीतीश की नई कैबिनेट, 26 मंत्रियों ने ली शपथ

nitish kumar, new cabinet, cabinet prepare, minister take oath

बिहार में पिछले कई दिनों से सियासी घमासान मचा हुआ है। सियासी घमासान के बीच शनिवार शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने बीजेपी, जेडीयू तथा एलजेपी के कुल 26 विधायकों को मंत्री पद के लिए शपथ दिलाई है। नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार पटना स्थित राजभवन में किया है।

nitish kumar, new cabinet, cabinet prepare, minister take oath
new cabinet of nitish kumar

ये हैं नीतीश कैबिनेट के मंत्री

बीजपी विधायकों की लिस्ट-
गया से बीजेपी विधायक- प्रेम कुमार
पटना साहिब से बीजेपी विधायक- नंद किशोर यादव
बांका से बीजेपी विधायक, पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट- रामनारायण मंडल
पू्र्वी चंपारण से बीजेपी विधायक- प्रमोद कुमार
मुजफ्फरपुर से बीजेपी विधायक- सुरेश कुमार शर्मा
लखीसराय से बीजेपी विधायक- विजय कुमार सिन्हा
मधुवन से बीजेपी विधायक- राणा रणधीर सिंह
प्राणपुर से बीजेपी विधायक- विनोद कुमार सिंह
बनमखनी से बीजेपी विधायक- कृष्ण कुमार ऋषि
चैनपुर से बीजेपी विधायक- ब्रजकिशोर बिंद

जेडीयू विधायकों की लिस्ट-
सुपौल से जेडीयू विधायक- विजेंद्र प्रसाद यादव
बेगूसराय से जेडीयू विधायक- ललन सिंह
जेडीयू विधायक- श्रवण कुमार
दिनार से जेडीयू विधायक- जय कुमार सिंह
घोसी से जेडीयू विधायक- कृष्ण नंदन वर्मा
कल्याणपुर से जेडीयू विधायक- महेश्वर हजार
जमालपुर से जेडीयू विधायक- शैलेश कुमार
चेरिया बरियारपुर से जेडीयू विधायक- कुमारी मंजू वर्मा
राजपुर से जेडीयू विधायक संतोष निराला
सिकटा से जेडीयू विधायक- खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद
गौराबौराम से जेडीयू विधायक- मदन सहनी
बाबूबरही से जेडीयू विधायक- कपिलदेव कामत
सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू विधायक- दिनेश यादव
सिंधेश्वर से जेडीयू विधायक- रमेश ऋषिदेव

एमएलसी बीजेपी- विनोद नारायण झा
अलौली से एलजेपी विधायक, रामविलास पासवान के भाई- पशुपतिनाथ पारस

आपको बता दें कि कैबिनेट में अधिकतम 35 मंत्री ही हो सकते हैं। लेकिन इस वक्त सिर्फ 26 मंत्रियों को ही शपथ दिलाई गई है। मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के घर पर बैठक बुलाई गई थी। जिसमें मंत्रियों के नाम पर विचार किया गया था। इस बैठक में विचार किया गया है कि किस मंत्री को कौन सा पद दिया जाएगा। बैठक में जेडीयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार, बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी सांसद आरसीपी सिंह शामिल हुए तथा बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और बीजेपी नेता नंद किशोर यादव शामिल थे।

Related posts

आयुष मंत्रालय आयोजित करेगा आयुर्वेद दिवस पर पहला राष्‍ट्रीय आयुष निवेश सम्‍मेलन

mahesh yadav

…तो इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे संजय सिंह

Shailendra Singh

यूपी सरकार पर अखिलेश यादव का तीखा हमला, कहा तीन सालों में एक यूनिट बिजली नहीं पैदा कर पाएं

Shailendra Singh