Breaking News featured देश बिहार राज्य

नीतीश के मंत्रिमंडल का विस्तार, 26 मंत्रियों ने ली शपथ

nitish 7 नीतीश के मंत्रिमंडल का विस्तार, 26 मंत्रियों ने ली शपथ

नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बनाने बाले नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ जिसमें उनके 27 मंत्रियों ने शपथ ली। बिहार में एक दिन के अंदर सरकार का रूप बदल गया। नीतीश ने महागठबंधन तोड़ कर बीजेपी के साथ सरकार बना ली। उसके बाद अब बारी है उनके मंत्रियों की जिसके लिए उनके मंत्री अपना पद भार संभालने के लिए शपथ लेंगे।

ुिरुपस नीतीश के मंत्रिमंडल का विस्तार, 26 मंत्रियों ने ली शपथ

  • नीतीश के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, मंत्रियों ने ली शपथ
  • नीतीश के 27 मंत्री ले रहे शपथ
  • ललन सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
  • नंनकिशोर यादव ने ली मंत्री पद की शपथ
  • रामनारायण मंडल ने ली शपथ
  • विजेंद्र प्रसाद यादव ने ली मंत्री पद की शपथ
  • श्रवण कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ
  • जय कुमार सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
  • प्रेम कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ
  • प्रमोद कुमार ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • पूर्व चंपारण से हैं विधायक
  • कृष्ण नंदन वर्मा ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • महागठबंधन सरकार में PHED मंत्री थे
  • महेश्वर हजारी ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • पहले नगर विकास व आवास मंत्री थे
  • विनोद नारायण झा ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • बिहार बीजेपी से एमएलसी हैं
  • शैलेश कुमार ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • एलजेपी के हरा कर विधायक बने थे
  • महागठबंधन में विधायक भी थे
  • सुरेश शर्मा ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • मुजफ्फरपुर से बीजेपी विधायक
  • कुमारी मंजू वर्मा ले रही मंत्री पद की शपथ
  • एलजेपी को हराकर विधायक बनी थी
  • चेरिया बरियारपुर से विधायक
  • विजय कुमार सिंहा ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • लखीसराय से हैं विधायक
  • संतोष निराला ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • राजपुर से जेडीयू विधायक, साथ ही दलित चेहरा भी हैं
  • राणा रणधीर ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • मधुबन से बाजेपी विधायक
  • खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • सिकटा से जेडीयू विधायक
  • विनोद कुमार सिंह ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • प्राणपुर से बीजेपी विधायक
  • मदन सहनी ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • कृष्ण कुमार ऋषि ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • कपिल देव कामत ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • बाबुबरही से विधायक
  • दिनेश चंद्र यादव ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • जेडीयू के विधायक हैं
  • रमेश ऋषि देव ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • सिंघेश्वर से हैं विधायक
  • ब्रज किशोर बिंद ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • चैनपुर से बीजेपी विधायक हैं
  • पशुपतिनाथ पारस ले रहे मंत्री पद की शपथ
  • एलजेपी के विधायक, रामविलास पासवन के भाई
  • मंगल पांडे शपथ लेने नहीं पहुंचे
  • कुल मिलाकर 26 मंत्रियों ने ली शपथ

 

 

Related posts

PM मोदी के नेतृत्व में बदल रहा है देश : रामदेव

shipra saxena

शनि जयंती-ऐसे करे पूजा मिलेगा लाभ

mohini kushwaha

बीजेपी ने देश में पैदा किया नफरत का माहौल-अशोक गहलोत

mohini kushwaha