featured Breaking News देश बिहार राज्य

नीतीश ने पटना यूनिवर्सिटी के लिए मांगा केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा लेकिन पीएम ने रख दी प्रतिस्पर्धा

modi 5 2 नीतीश ने पटना यूनिवर्सिटी के लिए मांगा केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा लेकिन पीएम ने रख दी प्रतिस्पर्धा

बिहार। पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आए और जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय की मान्यता देने की मांग की है। नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया और अपने छात्र जीवन को याद किया।

modi 5 2 नीतीश ने पटना यूनिवर्सिटी के लिए मांगा केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा लेकिन पीएम ने रख दी प्रतिस्पर्धा

उन्होंने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के साइंस कॉलेज में पढ़ना काफी सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि वह इंजीनियरिंग कॉलेज में नहीं जाना चाहते थे। पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी मंच साझा किया है। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए 20 यूनिवर्सिटी के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के फंड का ऐलान किया है। इस योजना की पूरी जानकारी पीएम मोदी ने अपने भाषण में दी है। पीएम ने कहा कि वह यहां कुछ नया करने के लिए आए हुए हैं।

पीएम मोदी ने इस योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि देशभर के विश्वविद्यलयों के बीच पहले एक प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी जिसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किन यूनिवर्सिटी को इसके तहत फंड दिया जाएगा। पीएम ने कहा कि जिन विश्वविद्यालयों को फंड दिया जाएगा उसे ग्लोबल स्टैंडर्ड बनाने की कोशिश की जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि प्रोफेशनल एजेंसियां कुल 20 विश्वविद्यालयों का चयन करेंगे जिसे फंड दिया जाएगा।

Related posts

मास्क नहीं पहना तो 1 लाख का लगेगा जुर्माना होगी 2 साल की जेल..

Rozy Ali

लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर में आयोजित हुई मेंहदी प्रतियोगिता, महिलाओं ने हथेलियों पर उकेरी फूलों की बेल, डमरू और त्रिशूल

Shailendra Singh

पृथ्वी से टकराएगा उल्कापिण्ड ,क्या करेगा तबाह ?

Mamta Gautam