featured यूपी

लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर में आयोजित हुई मेंहदी प्रतियोगिता, महिलाओं ने हथेलियों पर उकेरी फूलों की बेल, डमरू और त्रिशूल

लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर में आयोजित हुई मेंहदी प्रतियोगिता, महिलाओं ने हथेलियों पर उकेरी फूलों की बेल, डमरू और त्रिशूल

लखनऊ: राजधानी स्थित मनकामेश्वर मंदिर में बुधवार यानी 11 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी. इसकी पूर्व संध्या यानी मंगलवार को महिलाओं ने मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें हथेलियों पर हरी-हरी मेंहदी ने भोले शंकर और गौरा की स्तुति करते हुए पुष्प, बेल, डमरू, मोर, कलश, त्रिशुल आदि को सुंदरता के साथ उकेरा। बता दें कि इसमें हर उम्र की महिलाओं और महिला संतो ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

सुहागिनों के लिए खास है हरियाली तीज

मंदिर की महंत देव्यागिरि ने बताया है कि हरियाली तीज को सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है। हरियाली तीज व्रत सुहागिनों के लिए बहुत खास होता है। महंत ने कहा, ‘इस दिन भोलेनाथ और मां गौरी की पूजा की जाती है। पूजा में मां का श्रृंगार किया जाता है और हरियाली तीज व्रत कथा सुनी जाती है। हरियाली तीज उत्सव को शिव और पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। इस कड़ी तपस्या से माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया।’

Related posts

हार्दिक पटेल को जमानत मिली, रिहाई तय

bharatkhabar

वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार शाम 7 बजे सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Aditya Mishra

दुनिया के अन्य देशों से भारत बिना दवाई के कैसे जीत रहा जंग?

Rozy Ali