featured देश

नितिन गडकरी ने कहा स्‍वच्‍छ गंगा का सपना अब होगा साकार

नितिन गडकरी ने कहा स्‍वच्‍छ गंगा का सपना अब होगा साकार

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन (एनएमसीजी), यूपी जल निगम, शपूरजी पालोनजी एवं कंपनी लिमिटेड और एसएसजी इंफ्राटेक लिमिटेड के बीच एक शहर- एक संचालक अवधारणा और हाइब्रिड एन्‍यूटी मोड के तहत कानपुर में सीवेज ट्रीटमेंट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के लिए एक रियायत समझौते पर हस्‍ताक्षर के लिए आयोजित समारोह की अध्‍यक्षता की।

 

नितिन गडकरी ने कहा स्‍वच्‍छ गंगा का सपना अब होगा साकार
नितिन गडकरी ने कहा स्‍वच्‍छ गंगा का सपना अब होगा साकार

 

इस मौके पर उपस्‍थित लोगों को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि स्‍वच्‍छ गंगा का सपना अब जल्‍द ही साकार होगा, क्‍योंकि नदी की सफाई के लिए उठाए गए कदमों के नतीजे अब दिखने लगे हैं। गडकरी ने बताया कि नमामि गंगे के तहत उत्‍तर प्रदेश में 73 परियोजनाएं मंजूर की गई है जिसकी अनुमानित लागत 9934 करोड़ रुपये हैं। इनमें से 13परियोजनाएं पूरी हो चुकी है और बाकी परियोजनाएं पूरी होने के विभिन्‍न चरणों में है।

इसे भी पढ़ेंःनितिन गडकरी : लगता था सत्ता में नहीं आएंगे, इसलिए किए थे बड़े वादे

मंत्रालय और राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन को उनके काम के लिए बधाई देते हुए गडकरी ने कहा कि इस क्षेत्र में हाइब्रिड एन्‍यूटी मोड (एचएएम) सफल रहा है। इस मॉडल के तहत 6 परियोजनओं (हरिद्वार, वाराणसी, मथुरा, कानपुर, इलाहाबाद और फर्रुखाबाद) को पुरस्‍कृत किया जा चुका है और कई अन्‍य परियोजनाएं पूरा होने के विभिन्‍न चरणों में है। उन्‍होंने कहा कि इन परियोजनाओं का गहन निरीक्षण किया जा रहा है।

गडकरी ने कहा कि एक शहर-एक संचालक अवधारणा से एकल जवाबदेही, वांछित प्रदर्शन और सावधि संपोषण सुनिश्‍चित होगी। इस अवधारणा में संचालन एवं प्रबंधन सहित शहर के पूरे सीवेज इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की जिम्‍मेदारी एक ही संचालक की होती है। गडकरी ने उपचारित जल के पुन: प्रयोग की आवश्‍यकता पर जोर दिया और बताया कि मथुरा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन हाल ही में हुए समझौते के तहत एसटीपी से उपचारित जल खरीद रहा है।

राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन भी अन्‍य परियोजनाओं के लिए इस पर काम कर रहा है।गंगा नदी की अविरलता को सुनिश्‍चित करने के मुद्दे पर बात करते हुए गडकरी ने कहा कि इस संदर्भ में इस साल अक्‍टूबर में पहले ही एक अधिसूचना जारी कर दी गई है। विश्‍वास है कि गैर बरसाती मौसम में भी नदी में न्‍यूनतम जल प्रवाह बना रहेगा।

Related posts

खुशखबरी: लखनऊ में एरा मेडिकल कॉलेज ने शुरू किया पोस्ट कोविड ओपीडी

Shailendra Singh

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लक्ष्मणन को किया सम्मानित, बोले- हमारे चैंपियन खिलाड़ी

mohini kushwaha

Delhi Metro: दिल्ली के मेट्रो यात्रियों की बढ़ी टेंशन, मेट्रो स्टेशन के बाहर दिखी लंबी कतार

Neetu Rajbhar