featured बिहार राज्य

BJP ने की रामविलास पासवान की मांगे पूरी, NDA में रहेंगे पासवान!

राम विलास पासवान BJP ने की रामविलास पासवान की मांगे पूरी, NDA में रहेंगे पासवान!

आगामी  लोकसभा चुनाव की सीटों को लेकर एनडीए में चल रही खींचतान के बीच सीट शेयरिंग फार्मूला तैयार हो गया है।खबर के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर व लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। जानकारी के अनुसार बीजेपी रामविलास पासवान को असम से अपने कोटे से राज्यसभा सीट देगी। माना जा रहा है कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीएम में सीट बंटवारे को लेकर उठा विवाद में विराम लगा है।

 

राम विलास पासवान BJP ने की रामविलास पासवान की मांगे पूरी, NDA में रहेंगे पासवान!

इसे भी पढ़ें-एनडीएमए ने आपदा प्रबंधन में जीआईएस के उपयोग पर कार्यशाला आयोजित की 

गौरतलब है कि बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग को लेकर रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान लगातार बीजेपी के सीनिर नेताओं के संपर्क में थे गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से लोजपा के दोनों नेताओं ने मुलाकात की। शुक्रवार को अरुण जेटली ने मुलाकात कर सीटों को लेकर अपनी आकांक्षाओं से अवगत कराया था। इसके बाद नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं।

कयास लागाए जा रहे हैं कि भाजपा नेतृत्व ने सभी से बातकर सीट शेयरिंग फार्मूले फैसला कर दिया है। हालांकि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के एनडीए छोड़ देने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की नाराजगी को लेकर उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे के नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर जेडीयू के नेता के सी त्यागी ने शुक्रवार को कहा था कि सीएम नीतीश कुमार एक वैवाहिक कार्यक्रम में शमिल होने दिल्ली आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम बहुत पहले से तय था। वहीं जानकारों का मानना है कि वो यहां अमित शाह से मुलाकात कर सीट बंटवारे के विवाद के खत्म करेंगे।

Related posts

दिवाली पर बच्चे का नहीं बिका एक भी सामान, थानेदार ने दिखाई दरयादिली, दोगुनी कीमत पर खरीदा सारा सामान

Samar Khan

बड़ा मंगल: यूपी में पाबंदियों के बीच लोग करेंगे मारुति नंदन का अभिनंदन

Shailendra Singh

Women’s Day 2021: बरेली का एयरपोर्ट आज से शुरू, महिला क्रू ही करेंगी फ्लाइट का संचालन

sushil kumar