featured देश

Delhi Metro: दिल्ली के मेट्रो यात्रियों की बढ़ी टेंशन, मेट्रो स्टेशन के बाहर दिखी लंबी कतार

Metro station Delhi Metro: दिल्ली के मेट्रो यात्रियों की बढ़ी टेंशन, मेट्रो स्टेशन के बाहर दिखी लंबी कतार

Delhi Metro || राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड एक्शन रेस्पांस प्लान (GRAP) लागू कर दिया है। पहले दिल्ली में येलो अलर्ट की घोषणा की गई और कुछ देर बाद कुछ पाबंदियों में इजाफा कर दिया गया। दिल्ली सरकार की ओर से पाबंदियों की इस लिस्ट में दिल्ली मेट्रो भी शामिल है। बाली गाइडलाइंस के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में अब केवल 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ परिचालन हो सकेगा। साथ ही मेट्रो में लोगों को खड़े होने की भी अनुमति नहीं दी गई। 

इन पाबंदियों के बाद हालात ऐसे हैं कि दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई।

यात्रियों की लंबी लाइन मेट्रो की एंट्री गेट पर लगी हुई है जिससे भीड़ भाड़ बनी हुई है ऐसे में covid-19 संक्रमण किस फैलने की संभावना अत्यधिक है। लोगों की यह भीड़ कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन को न्योता दे रही है। वही एंट्री गेट पर लंबा इंतजार करने के कारण लोग काफी परेशान हो रहे हैं।

वही देखा जा रहा है कि नियमों को लागू होने के बाद से मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को बाहर ही रोका जा रहा है जब तक प्लेटफार्म खाली नहीं हो जाता। ऐसे में उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो रोजाना की तरह आज भी अपने रोजाना टाइम के अनुसार मेट्रो स्टेशन पहुंचे। 

भीड़ के कारण लोगों की लाइन सड़क तक पहुंच गई है और कई राउंड बनते ही जा रहे हैं दिल्ली के ज्यादातर मेट्रो स्टेशन पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला रहा है।

Related posts

धौलपुर: तेज रफतार का कहर, सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत

pratiyush chaubey

रक्षा राज्य मंत्री ने किया सैनिक स्कूल के प्राचार्यों के 48वें सम्मेलन का उद्घाटन

mahesh yadav

वैज्ञानिकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया, हमें इनपर गर्व है: नरेंद्र मोदी

Trinath Mishra