featured दुनिया देश

जांच में हुआ खुलासा, सबसे अमीर अलगाववादी नेता है शब्बीर शाह

nia, shabir shah, richest leader, all separatist leader

टेटर फंडिंग मामले में इन दिनों हुर्रियत नेताओं पर एनआईए का खतरा मंडरा रहा है। एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए हुर्रियत नेता को शब्बीर शाह को कुछ वक्त पहले ही टेरर फंडिंग तथा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। एनआईए द्वारा हुए खालासे में खबर सामने आई है कि शब्बीर शाह पर कई सारी बेनामी संपत्तियां हैं।

nia, shabir shah, richest leader, all separatist leader
shabir shah

एनआईए की जांच में कई सारे हुर्रियत नेताओं पर संकट के बादल मंडराने लग रहे हैं। खुलासे में यह बात सामने आई है कि शब्बीर शाह का नाम अमीर अलगाववादी नेताओं की की श्रेणी में शामिल हैं। एनआईए को अभी तक शब्बीर शाह की दो दर्जन से ज्यादा संपत्तियों के बारे में पता लग गया है। एनआईए को शब्बीर शाह की जिन संपत्तियों के बारे में पता लगा है उनमें कई सारी दुकानें तथा कई सारी जमीन शामिल है।

एनआईए गिरफ्तार किए गए अलगाववादियों के संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार अभी तक एनआईए अलगाववादियों की 200 से 300 करोड़ की संपत्ति के बारे में पता लगा चुकी है। इन संपत्तियों में सैयद अली शाह गिलानी की संपत्ति भी शामिल है। सोमवार को गिलानी के छोटे बड़े नसीम खान को एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि इससे पहले गिलानी के बड़े बेटे को भी एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उसके सीने में दर्द होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Related posts

चेन्नई: ट्रेन की छत काटकर 5 करोड़ रुपये ले उड़े चोर

bharatkhabar

पुराने 500 और 1000 के नोट रखने वालों पर जुर्माना लगा सकती है सरकार!

Rahul srivastava

हादसा: ट्रक-पिकअप की आमने-सामने की टक्कर, 7 की मौत

Pradeep sharma