Breaking News featured देश यूपी

उप राष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी और सीएम योगी ने डाला वोट

voteing pm modi उप राष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी और सीएम योगी ने डाला वोट

नई दिल्ली। आखिरकार बहुप्रतीक्षित उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में एनडीए और भाजपा की ओर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू मैदान में हैं। तो वहीं विपक्ष की ओर से गोपालकृष्ण गांधी उम्मीदवार हैं। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को वोट डालना है।

voteing pm modi उप राष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी और सीएम योगी ने डाला वोट

लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगह पर इस वक्त भाजपा सबसे बड़े दल के तौर पर उभर कर सामने आया है। लोकसभा में पहले ही एनडीए और भाजपा बड़ी पार्टी के तौर पर मौजूद है। लेकिन बीते दिनों राज्यसभा में भी भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़कर भाजपा बड़े दल के तौर पर उभर कर सामने आई है। मौजूदा वक्त में भाजपा दो बड़े संवैधानिक पद पर पहले ही कब्जा कर चुकी है।

अब भाजपा की नजर तीसरे बड़े संवैधानिक पद की ओर है। उच्चसदन के सभापति और उपराष्ट्रपति के लिए आज हो रहे मतदान का परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है। इस चुनाव में सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले अपना वोट दे कर इस चुनाव का आगाज कर दिया है। मतदान के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य भी संसद पहुंचे हैं। मौजूदा वक्त में सीएम योगी गोरखपुर से वर्तमान समय में सांसद हैं। तो वहीं इलाहाबाद की फूलपुर सीट से केशव मौर्य भी सांसद हैं।

Related posts

Rajasthan: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई बस, 4 की मौत

Rahul

नेपाल में फिर बजा चुनावी बिगुल, मार्च में होगा राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति का चुनाव

Vijay Shrer

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का काफिला गुजरा एंबुलेंस को रुकवाकर

bharatkhabar