featured Breaking News देश

चेन्नई: ट्रेन की छत काटकर 5 करोड़ रुपये ले उड़े चोर

Chhanai 1 चेन्नई: ट्रेन की छत काटकर 5 करोड़ रुपये ले उड़े चोर

चेन्नई। चेन्नई रेलवे स्टेशन पर जब सलेम- चेन्नई एक्सप्रेस जब सुबह स्टेशन पहुंची तो इसके एक डब्बे की छत पर बड़ा सा छेद था। चलती ट्रेन से चोरों ने आरबीआई के 5.78 करोड़ लूट लिए। यह रुपए कड़ी सुरक्षा में ट्रेन से चेन्नई ले जाए जा रहे थे। ट्रेन में 226 बक्सों में तकरीबन 342 करोड़ रुपए रखे थे, जिसमें से दो बॉक्स चोरी हो गए।

Chhanai

इसे डिपोजिट करने के लिए चेन्नई लाया जा रहा था। इस हाई-कैपिसिटी पार्सल कोच की सुरक्षा की जिम्मेदारी करीब 18 अफसर और जवान तैनात को सौंपी थी। जिसने भी इस चोरी की खबर के बारे में सुना उसके होश तो उड़ गए। इस घटना के बाद पुलिस के हाथ-पैर फुल गए है।

बता दे कि यह पैसा कई प्राइवेट बैंकों का था। इसे 11064 सेलम-चेन्नई इग्मोर एक्सप्रेस से चेन्नई लाया जा रहा था। ट्रेन सेलम से सोमवार रात को 9 बजे चली और मंगलवार की शाम को चेन्नई पहुंची थी। बदमाशों ने ट्रेन की छत को गैस कटर से दो स्क्वेयर फीट तक काटा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी यह पता चल पाया है कि ये चोर ट्रेन की छत में छेद कर अंदर घुसे या फिर वे पहले से ही अंदर छुपे हुए थे और लूट के बाद बाहर निकलने के लिए छेद किया।

Related posts

एक्‍शन में योगी सरकार, जब्‍त की मुख्तार अंसारी की गई पसंदीदा कार

Shailendra Singh

सिडबी ने 115 जिलों मे की राष्‍ट्र स्‍तरीय उद्यमिता जागरूकता अभियान की शुरूआत की

mahesh yadav

निजामुद्दीन से निकलकर मेरठ के काशी में छुपे मिले 14 जमाती, 14 दिन के लिए एक ही स्थान पर किया गया क्वॉरेंटाइन 

Shubham Gupta