Breaking News featured देश राज्य

एनआईए ने पकड़ा संदिग्ध आतंकी, आईएसआईएस मॉड्यूल के जरिए करने वाले थे आतंकी हमला

terror 1 एनआईए ने पकड़ा संदिग्ध आतंकी, आईएसआईएस मॉड्यूल के जरिए करने वाले थे आतंकी हमला

एजेंसी, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल के पलक्कड़ के रहने वाले 29 साल के एक शख्स को कथित रूप से आतंकवादी हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह ऐसा कासरगोड के आईएसआईएस मॉड्यूल के ज़रिये करने वाला था.

गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान रियास ए उर्फ रियास अबूबकर उर्फ रियास अबू दुजाना के रूप में की गई है. रिपोर्ट के अनुसार उसने स्वीकार किया है कि वह श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट के मास्टर माइंड ज़हरान हाशिम से प्रेरित था. वह हाशिम के भाषणों और वीडियो को पिछले करीब एक साल से सुन और देख रहा था।
जांच के दौरान पता चला कि वह केरल में आत्मघाती हमला करना चाहता था. श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के बाद एक मामला सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि करीब 15 लोग इस्लामिक स्टेट ग्रुप ज्वाइन करने के लिए भारत से बाहर गए हैं. उसी संबंध में एनआईए ने रविवार को तीन संदिग्धों के घरों पर छापा मारा. इन लोगों पर के ऊपर इस्लामिक ग्रुप ज्वाइन करने के लिए देश छोड़ने वाले आरोपियों से संबंध होने का शक है।

Related posts

UP MLC Election 2022: यूपी में 36 सीटों पर विधान परिषद चुनाव, आइये जानें कैसे चुना जाता है विधान परिषद सदस्य

Rahul

देश में अब तक कोरोना के कुल 1397 केस, 1238 एक्टिव केस, 124 हो चुके हैं ठीक 

Rahul srivastava

सियासत से क्यों दूर रहना चाहते थे राजीव गांधी ? कहानी ‘राजीव’ युग की

mahesh yadav