Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

IS सरगना अबु बक्र अल बगदादी ने पहली बार जारी की खुद की तश्वीर, वीडियो में आया सामने

isi chief pic IS सरगना अबु बक्र अल बगदादी ने पहली बार जारी की खुद की तश्वीर, वीडियो में आया सामने

नई दिल्ली। पूरी दुनिया को आतंकी गतिविधियों से हिला कर रख देने वाला खूंखार आतंकी अबु बक्र अल-बगदादी पांच साल में पहली बार दिखाई दिया है। आतंवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें वो बोलते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में आईएस सरगना अल-बगदादी एक गद्दी पर बैठा हुआ है।

वह काला और ग्रे रंग के कपड़े में है और उसके पीछे एक अत्याधुनिक हथियार भी रखा हुआ है. जिस कमरे में बगदादी बैठा है उसकी दीवारों पर सफेद रंग का पेंट हो रखा है। कमरे में बगदादी के अलावा तीन अन्य लोग भी दिखे . वीडियो में इन तीनों व्यक्तियों के चेहरे धुंधले किए गए हैं. ये तीनों लोग काले और गहरे रंग के कपड़े पहने दिखे। वीडियो में तीन लोगों को संबोधित करते हुए बगदादी ने कहा, ‘बागूज की लड़ाई खत्म हो गई है.’ वीडियो में इन तीनों व्यक्तियों के चेहरे धुंधले किए गए हैं।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब फिल्माया गया, लेकिन बगदादी ने पूर्वी सीरिया में आईएस के अंतिम गढ़ बागूज के लिए महीनों चली लड़ाई का जिक्र किया. यह लड़ाई पिछले महीने ही समाप्त हुई। यह वीडियो अल-फुरकान मीडिया ने सोमवार शाम को जारी किया है. इससे पहले बगदादी को सालों पहले मोसुल मस्जिद में उपदेश देते हुए देखा गया था. साल 2015 में बगदादी के एक हवाई हमले में घायल होने की खबर आई थी, लेकिन अब लगता है कि वह अपनी चोटों से पूरी तरह से उबर चुका है. हालांकि, इस दौरान उसके मारे जाने की भी कई खबरें मीडिया में आती रही हैं।

Related posts

राहुल का काफिला रूका

piyush shukla

कानपुर सिक्ख दंगाः 36 साल से बंद कमरे का SIT ने तोड़ा ताला, मिले मानव अवशेष के साथ पुख्ता सबूत

Shailendra Singh

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया हुनर हाट का उद्घाटन, प्रति व्यक्ति आय को लेकर कहीं ये बात

Aman Sharma