देश featured

फेसबुक पर खबरें पढ़ने वाले हो जाओं सावधान, पढ़ने के देने पड़ सकते है पैसे

facebook news, readers, facebook, cvareful, money, facebook news

नई दिल्ली। आजकल की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में लोगों के पास कम समय होने के कारण सोशल मीडिया के माध्यम के न्यूज से रुबरु होते है जिसमें अधिकतर लोग फेसबुक के माध्यम से न्यूज पढ़ते है ऐसे में ये खबर फेसबुक यूजर्स के होश उड़ा सकती है क्योंकि बड़े मीडिया की संस्था की खबरों को पढ़ने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं मीडिया खबरों की मानें तो इसके लिए फेसबुक न्यूज सब्सक्रिप्शन शुरु कर सकता है।

facebook news, readers, facebook, cvareful, money, facebook news
facebook

अग्रेंजी अखबार द टेलीग्राफ के मुताबिक सोशल न्यूज पार्टनरशिप के हेड कैम्पबेल ब्राउन ने बताया कि यह फीचर अक्टूबर 2017 तक शुरु किया जा सकता है ब्राउन ने बताया कि अक्टूबर से फेसबुक न्यूज फीड में दिखने वालो खबरों की संख्या 10 करने वाला है इसके बाद फेसबुक न्यूज के लिए यूजर्स को पब्लिशर्स के होमपेज पर भेजेगा जहां उसे सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक पर फ्री में पढ़े जाने वाले आर्टिकल की लिमिट सेट करने के लिए फेसबुक जल्द ही टेस्टिंग करने वाला है। इससे फेसबुक एक तय लिमिट के बाद न्यूज पढ़ने वालों से ज्यादा खबरें पढ़ने के लिए पैसे चार्ज करेगा।

द स्ट्रीट अखबार के अनुसार फेसबुक एक पे वॉल पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से जिनके साथ फेसबुक का अग्रीमेंट होगा वही पोस्ट कर पाएगा। यह सर्विस दो साल पहले गूगल के एएमपी को टक्कर देने के लिए शुरू की गई थी। गूगल एएमपी चुनिंदा मीडिया समूहों की खबरों को मोबाइल वेब ब्राउजिंग के लिए ऑप्टिमाइज करता है।

इस समय फेसबुक न्यूज का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। ऐसे में मीडिया संस्थान और पब्लिशर्स हाउस ने फेसबुक से शिकायत की है कि उन्हें फेसबुक पर खबरों को शेयर करने से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। हालांकि फेसबुक की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Related posts

उत्तर प्रदेश: 36 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों का हुआ प्रशासनिक फेरबदल

mahesh yadav

12 दिसंबर को दुल्हा बनेंगे कपिल शर्मा, शादी से पहले घर में हुआ जागरण

Rani Naqvi

UP: नियम विरुद्ध प्रमोशन पाने वालों पर योगी का डंका, बनाए गए चपरासी

Aman Sharma