Breaking News खेल

सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन

1018102017111800 सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन

आकलैंड। न्यूजीलैंड के केन विलियमनसन ने टेस्ट मैचों में अपने नाम सार्वधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड कर लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान अपना 18वां शतक जड़कर ये उपलब्धि हासिल की है। 27 वर्षिय खिलाड़ी ने दूसरे दिन 91 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और एंडरसन की गेंद पर गली में एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया।
इस तरह से उन्होंने मार्टिन क्रो और अपने साथी रोस टेलर को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर टेस्ट मैचों में 17-17 शतक दर्ज हैं।

1018102017111800 सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन

अपना 64वां टेस्ट मैच खेल रहे विलियमसन ने अब तक 51.11 की औसत से 5316 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से केवल छह बल्लेबाजों ने दस या इससे अधिक शतक लगाए हैं। इनमें विलियमसन, टेलर और मार्टिन क्रो के अलावा जान राइट और ब्रैंडन मैकुलम (दोनों 12) तथा नाथन एस्टल (11) शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (51 शतक) के नाम दर्ज है।

Related posts

शत्रुघ्न की पीएम मोदी को सलाह, कहा- ‘गरिमा में रहें, प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं हो जाता’

rituraj

तीसरा दिन: डेरे में सर्च ऑपरेशन से पहले आला अधिकारियों की मीटिंग

Pradeep sharma

LIVE- येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, कुमारस्वामी होंगे नए सीएम

mohini kushwaha