featured Breaking News देश राज्य

तीसरा दिन: डेरे में सर्च ऑपरेशन से पहले आला अधिकारियों की मीटिंग

ram rahim तीसरा दिन: डेरे में सर्च ऑपरेशन से पहले आला अधिकारियों की मीटिंग

हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में तलाशी का रविवार को तीसरा दिन है। पूरी तरह से खंगालने के लिए पुलिस ने डेरे को 10 सेक्टर में डिवाइड किया था। पुलिस ने 8 सेक्टरों की तलाशी तो कर ली है लेकिन 2 सेक्टर अभी भी बाकी है। रविवार को सर्च ऑपरेशन से पहले आलाधिकारियों की बैठक भी हुई। माना जा रहा है कि तीसरे दिन भी पुलिस को कई ऐसी चीजें बरामद होंगी जिससे कई खुलासे हो सकते हैं। यह डेरा 800 एकड़ में फैला हुआ है।

ram rahim तीसरा दिन: डेरे में सर्च ऑपरेशन से पहले आला अधिकारियों की मीटिंग
ram rahim

अगर सर्च ऑपरेशन के दूसरे दिन की बात की जाए तो पुलिस को कई सारी आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थी। डेरा सच्चा सौदा के नाम से पहचाने जाने वाला राम रहीम की अय्याशी के अड्डे में गुफा की जब पुलिस ने पूरी किताब खोली तो पता लगा कि एक गुप्त मार्ग साध्वियों के आश्रम तक निकलता है। गुफा के अंदर हनीप्रीत का बुटीक भी पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है।

पुलिस को डेरे से नए नोटों के साथ पुराने नोटों का जखीरा तथा प्लास्टिक की करेंसी बरामरद हुई है। प्लास्टिक की करेंसी का उपयोग डेरे में मिलने वाले सामान के लिए किया जाता था। पुलिस को यहां से एक ओवी वैन, बिना नंबर वाली कारें, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर, लैपटॉप, दवाईयां तथा पुलिस को यहां से 2 नाबालिग समेत 5 लोग भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि डेरे में से पुलिस को प्रिंटिंग प्रेस, एमसीजी मार्ट, गेस्ट हाउस की भी छानबीन की जा रही है। पुलिस को राम रहीम के इस रहस्यमयी दुनिया में से कई सारे विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुए हैं। यहां तक की एक खुफिया गुफा का भी पुलिस ने खुलासा किया है। इस गुफा के बारे में बताया जाए तो इसका गेट एक अलमारी में है और यह गुफा सीधा लड़कियों के कॉलेज में खुलती है।

Related posts

दिनभर की थकान के बाद खाली मैदान में सुकून की नींद सो रहे मजदूर पर डंपर ने डाली मिट्टी

Rani Naqvi

गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच कर रही SIT को मिली बड़ी सफलता

Rani Naqvi

जानिए: बाहर के लोगों में किस को राज्यसभा का टिकट दे सकती है आप पार्टी

Rani Naqvi