featured खेल

WTC FINAL: भारतीय टीम को ALL OUT कर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की सधी शुरुआत

wtc final 1 WTC FINAL: भारतीय टीम को ALL OUT कर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की सधी शुरुआत

WTC FINAL: टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक पूरी भारतीय टीम 217 रनों पर सिमट गई। भारत के सात विकेट एक घंटे के भीतर ही गिर गए। लंच के बाद न्यूजीलैंड टीम ने अपनी पारी की शुरुआत कर दी है।

न्यूजीलैंड ने बैटिंग शुरू की

खबर लिखे जाने तक छह ओवरों में न्यूजीलैंड ने 12 रन बिना कोई विकेट गवाएं बना लिए है।न्यूजीलैंड की तरफ से पारी की शुरूआत Tom Latham और Devon Conway ने की है। भारतीय गेंदबाजों को जल्द ही किवियों को आउट करना होगा।

भारतीय गेंदबाजों को करना होगा उम्दा प्रदर्शन

अगर भारतीय टीम 200 से कम के स्कोर पर न्यूजीलैंड को नहीं आउट करती है तो फिर यह मैच भारत के हाथ फिसल सकता है। अगर भारत को यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतनी है तो भारतीय गेंदबाजों को उम्दा प्रदर्शन करना होगा।

किवी गेंदबाजों ने ढाया कहर

तीसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के बॉलरों के नाम रहा। जहां तेज किवी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया।

भारतीय स्पीनर कर सकते है कमाल

मैच विशेषज्ञों का कहना है कि साउथ टैम्पन के इस ग्राउड में फुट मार्क देखने को मिल रहे है। ऐसे में भारतीय स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है। फिलहाल अभी तक किसी भी भारतीय स्पिनर ने गेंदबाजी नहीं की।

Related posts

शेल्टर होम केसः CBI चार्जशीट में खुलासा, ब्रजेश पहले बच्चियों से डांस कराता बाद में करता था रेप

mahesh yadav

इस बार भी कोरोना के साथ मनाना होगा स्वतंत्रता दिवस का जश्न, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क होगा जरूरी

Saurabh

फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से तीन लोगों की मौत

Shailendra Singh