featured यूपी

अंकपत्र अपलोड नहीं हुआ तो रुक जाएगा शिक्षकों का वेतन, जानिए क्या है मामला

अंकपत्र अपलोड नहीं हुआ तो रुक जाएगा शिक्षकों का वेतन, जानिए क्या है मामला

लखनऊ: शिक्षक भर्ती के बाद भी अपनी जानकारी और प्रमाण पत्र बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपने होते हैं, लेकिन इसमें भी कुछ शिक्षकों द्वारा लापरवाही देखी जा रही है। अब इसी से जुड़े मामले में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों को चेतावनी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि अगर अंकपत्र शिक्षकों द्वारा नहीं अपलोड किया गया तो उनका वेतन रुक जाएगा।

मानव संपदा पोर्टल को लेकर गंभीर विभाग

मानव संपदा पोर्टल का इस्तेमाल करके अंकपत्र और अन्य जरूरी जानकारियां साझा की जाती हैं। इसी सिलसिले में सभी शिक्षकों को बोर्ड की तरफ से चेताया गया है। जिसमें यह बात कही गई है कि यदि हाईस्कूल की मार्कशीट और प्रमाण पत्र को समय रहते अपलोड नहीं किया गया तो उनका अगले महीने का वेतन रोक दिया जाएगा। लगभग 10 फ़ीसदी ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने अभी तक पोर्टल पर जानकारी नहीं साझा की है।

50 फ़ीसदी कम ने नहीं अपलोड किए B.Ed/बीटीसी प्रमाण पत्र

शिक्षकों की तरफ से इस मामले में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है। 50 फीसदी शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक B.ed/बीटीसी के प्रमाण पत्र मानव संपदा पोर्टल पर नहीं अपलोड किए हैं। विभाग की तरफ से अभी हाई स्कूल के अंकपत्र और प्रमाण पत्र को अपलोड करवाने का अभियान शुरू किया गया है। इसके बाद इंटरमीडिएट, स्नातक, शिक्षक प्रशिक्षण/बीटीसी के अंकपत्र और प्रमाण पत्र अपलोड की बात होगी।

पोर्टल के हैं कई फायदे

मानव संपदा पोर्टल पर जानकारी एक ही जगह पर एकत्रित होती है, जिसमें शिक्षकों का सारा डाटा उपलब्ध हो जाता है। सर्विस बुक पर एक क्लिक करके विभाग को शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी, उनकी तैनाती, तबादला, निलंबन इत्यादि का पता चल जाता है। इसके अलावा प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के फर्जीवाड़े पर भी रोक लगती है। कई बार सर्विस बुक गायब हो जाती है, ऐसे में अब मानव संपदा पोर्टल इन सब समस्याओं से निपटने में काफी मददगार साबित होगा।

Related posts

भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार  

Shailendra Singh

मुख्य सचिव ने किया क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण

Shailendra Singh

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोरोना पॉजिटिव, दोपहर 12 हुए थे अस्पताल में भर्ती

Rani Naqvi