featured देश

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2500 करोड़ की ड्रग्स के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

राजौरी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने हेरोइन की खेप बरामद की है जिस की मार्केट में कीमत करोड़ों में है।  गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले दिनों से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और इसी क्रम में छापेमारी करते हुए 7 किलोग्राम हीरोइन बरामद की गई है।

दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, जहां स्पेशल सेल ने बड़े अंतर्राज्यीय सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए ड्रग्स की काफी बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। दरअसल पुलिस ने 2500 करोड़ की 350 किलो हेरोइन जब्त की है। जिसके साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी

बता दें कि तीन आरोपियों को हरियाणा से और एक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है। और ये सबसे बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा है।

हेरोइन की कीमत ढाई हजार करोड़

सूत्रों के मुताबिक बरामद हेरोइन की कीमत ढाई हजार करोड़ बताई जा रही है। मामले की नार्को टेररिज्म के एंगल पर जांच जारी है। इससे पहले भी बीते महीने में दिल्ली पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की थी। जहां करीब 125 किलो हेरोइन के साथ दो अफगानिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।

Related posts

चीनी सामान का विरोध करते वक्त मनोज तिवारी को iphone 7plus चोरी

Pradeep sharma

अलीगढ़ के बाद एटा में जहरीली शराब का कहर, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Shailendra Singh

बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल,चुनाव कांग्रेस-बीजेपी के बीच नहीं राम-अल्लाह के बीच

Breaking News