featured यूपी

यूपी में आज से नया आबकारी सत्र चालू, शराब के बढ़ेंगे दाम, बियर के घटेंगे

यूपी में आज से आबकारी विभाग का नया सत्र चालू, शराब के बढ़ेंगे दाम, बियर के घटेंगे

लखनऊ: यूपी में आबकारी विभाग का नया सत्र शुरू हो गया है। इसी के साथ नए आबकारी सत्र में बियर, अंग्रेजी शराब और देसी शराब के नए दाम लागू कर दिए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बियर जहां सस्ती हो जाएगी, वहीं शराब के दाम बढ़ा दिए जाएंगे।

20 रुपए गिरेंगे बियर के दाम

बताया जा रहा है कि गुरुवार से एक केन बियर के दाम में जहां 20 रुपए की कमी होगी वहीं देसी शराब के दामों में पांच रुपए की वृद्धि कर दी जाएगी। वहीं अंग्रेजी शराब के दामों में प्रति क्वाटर बीस प्रतिशत दाम बढ़ाए जाने पर विचार चल रहा है।

सस्ते ब्रांड के नहीं बढ़ेंगे दाम

यूपी सरकार की इस नई नीति के बार में जानकारी साझा करते हुए कस्टम विभाग ने कहा कि नई नीति के बाद बीयर के दाम घट जाएंगे जबकि देसी और विदेशी मदिरा या शराब की कीमतों में बढ़त देखने को मिलेगी।

कस्टम विभाग के अधिकारी ने कहा कि यहां राहत वाली बात ये है कि विदेशी शराब के सस्ते ब्रॉन्ड में बढ़ोतरी न के बराबर देखने को मिलेगी।

बियर के शौकीन खुश

सरकार की इस नई नीति से जहां बीयर के शौकीनों को फायदा मिलेगा और वो खुश भी नजर आ रहे होंगे वहीं देसी-विदेशी शराब के शौकीनों के लिए ये बुरी खबर या यूं कहें कि बुरे सपने से कम नहीं है। यूपी सरकार को शराब से सबसे ज्यादा राजस्व की कमाई होती है।

लगातार बढ़ रही शराब की मांग

गौरतलब है कि शराब से प्रतिवर्ष सरकार को करोड़ों रुपए प्राप्त होते हैं। यूपी में शराब के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। शराब के दाम बढ़ें या घटें इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। शराब की दीवानगी इस कदर युवाओं में छाई है कि राजमार्गों पर बनी कई शराब की दुकानों पर एक निश्चित समय के बाद जाम तक लगने की नौबत पैदा हो जाती है।

Related posts

CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खटीमा में किया 70 करोड 51 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

piyush shukla

राहुल के ‘खून के दलाली’ का अखिलेश ने किया अप्रत्यक्ष समर्थन

Rahul srivastava

कल्याण सिंह के ट्वीटर से जारी हुई हेल्थ अपडेट, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

Aditya Mishra