featured यूपी

राहुल के ‘खून के दलाली’ का अखिलेश ने किया अप्रत्यक्ष समर्थन

Akhilesh.jpg yadav राहुल के ‘खून के दलाली’ का अखिलेश ने किया अप्रत्यक्ष समर्थन

लखनऊ। सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासत का दौर जारी है, आज यूपी के मुख्यतंत्री अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के उस बयान का अप्रत्यक्ष रुप से समर्थन किया जिसमें राहुल के ‘खून के दलाली’ की बात कही थी, एक सवाल के जबाब में उन्होने कहा कि राहुल ने अगर ऐसा बयान दिया होगा तो जरुर कुछ सोच समझ कर दिया होगा। उन्होने कहा कि राहुल से उनके संबंध अच्छे हैं। इससे पहले कई सारे बड़े नेताओं को सर्जिकल स्ट्राइक मुद्दे पर राजनीति करते देखा गया है।

akhilesh-jpg-yadav

सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा अब यूपी तक पहुंच चुका है, इससे पहले रविवार को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था। आज एक सभा के दौरान अखिलेश ने कहा कि राहुल से मेरे संबंध अच्छे हैं, कांग्रेस का मुझे पता नहीं। सीएम अखिलेश ने साथ ही कहा कि ़वे शहीदों के परिवारों से मिलने गए थे। सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए उन्होने कहा कि जो शहीद हुआवह एक गरीब परिवार से था, वे लोग क्या जाने सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है, जान तो कियसी गरीब के बेटे की जा रही है।

Related posts

प्रोजेक्ट 75 इंडिया को मिली मंजूरी, 5 दिन तक बिना सतह पर आए पानी में रहेंगी पनडुब्बियां

pratiyush chaubey

आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में हुई बढोतरी,पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे का इजाफा

rituraj

नरसिंह के खाने में मिलावट करने वाले की पहचान हुई

bharatkhabar