featured यूपी हेल्थ

पीजीआई : कोविड-19 अस्पताल में बढ़ाए गए 40 बेड

Untitled 38 पीजीआई : कोविड-19 अस्पताल में बढ़ाए गए 40 बेड
लखनऊ। पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में 40 बेड बढ़ाये गए हैं। इसमें से 20 बेड का आईसीयू और 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड क्रियाशील किया गया है। अस्पताल में अब 60 बेड से बढ़कर 100 बेड पर मरीजों की भर्ती होगी।
हालांकि अस्पताल में 250 से अधिक की क्षमता है। अप्रैल में कोरोना मरीज घटने पर पीजीआई प्रशासन ने एक आईसीयू वार्ड को छोड़कर बाकी के वार्ड बन्द कर दिए थे।
प्रयागराज की महिला मरीज की भर्ती में बवाल के बाद बढ़ाए गए बेड
मंगलवार को प्रयागराज की 28 वर्षीय महिला पीजीआई के बाहर चार घण्टे एम्बुलेंस में तड़पती रही लेकिन भर्ती नही किया। आखिर में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने की स्थिति में परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में क्रियाशील सभी 60 बेड भरे थे।
जिसके चलते डॉक्टरों ने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया था। महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।  महिला की जानकारी वायरल होने के बाद हुई किरकिरी के बाद पीजीआई प्रशासन ने 40 बेड क्रियाशील कर दिए हैं।

Related posts

स्‍वतंत्रता दिवस: विपक्ष पर सीएम योगी का वार, कहा- यूपी आज बीमारू राज्य नहीं है   

Shailendra Singh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 33 के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज

Breaking News

Delhi News: आप के पार्षद पवन सहरावत ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल

Rahul