featured यूपी
sp 1

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रहा झगड़ा थमने का नाम नही ले रहा है। एक तरफ जहां सुबह रामगोपाल यादव के बुलाए पार्टी के अधिवेशन में शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया वहीं दोपहर होते होते पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने इस अधिवेशन को ही अवैध बता दिया और पार्टी के महासचिव और चचेरे भाई रामगोपाल यादव को दोबारा पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। शाम तक नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूपी में पार्टी की कमान अपने गुट के नरेश उत्तम को सौंप दी है। पार्टी में चल रहे दंगल का अगला अखाड़ा चुनाव आयोग का ऑफिस दिखाई पड़ रहा है क्योंकि चुनाव निशान के लिए दोनों ही गुटों को चुनाव आयोग जाना होगा जहां शिवपाल गुट ये दिखाना चाहेगा कि अधिवेशन में लिए गए फैसले अवैध है। फिरहाल दोनों ही ओर के महारथी तैयार हो चुके है और सड़को पर दिख रही लड़ाई अब इलेक्शन कमीशन के ऑफिस में दिखाई देगा

sp 1

Related posts

मुजफ्फरनगर की महिला पहलवान ने विश्वपटल पर किया नाम रोशन

Aditya Mishra

प्रियंका गांधी का इंदिरा गांधी से जुड़ी यादें बोलीं, ‘फुटबाल में भारत नहीं खेल रहा तो उन्होंने इटली को किया सपोर्ट’

bharatkhabar

दक्षिण पूर्व लाओस में हाईड्रोइलैक्टि्रक बांध गिरने से हुई कई लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल

rituraj