featured दुनिया

दक्षिण पूर्व लाओस में हाईड्रोइलैक्टि्रक बांध गिरने से हुई कई लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल

दक्षिण पूर्व लाओस में हाईड्रोइलैक्टि्रक बांध गिरने से हुई कई लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व लाओस में हाईड्रोइलैक्टि्रक बांध गिर गया है। इस बांध के गिरने से सैकड़ों लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकी की अन्य लोग घायल बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सोमवार को दक्षिण-पूर्व अटैपू प्रांत में हुई। बांध टूटने से हजारों टन पानी का सैलाब आ गया जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस गटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

dam दक्षिण पूर्व लाओस में हाईड्रोइलैक्टि्रक बांध गिरने से हुई कई लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल

वहीं इस घटना के बाद पानी में फसे हुए लोगों को बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है। सैन साई जिले में लोगों को निकालने में मदद के लिए नौकाएं लाई गई हैं। इस हादसे में अब तक कितने लोगों की मौत हो चुकी है इस बात पुष्टि अभी तक नही हो पाई है। पर यह संभावना जताई जा रही है कि इस हादसे में काफी लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ऋतु राज

Related posts

आंशिक लॉकडाउन से लखनऊ के व्यापारियों में गुस्सा, ऐसे जताया विरोध

Shailendra Singh

UP में महिला एवं बाल अपराध से जुड़े मामलों में सात दोषियों को फांसी

Shailendra Singh

Saurabh