Breaking News दुनिया

एवरेस्ट चढ़ाई का फर्जी दावा करने वाले भारतीय दंपती के मामले में नेपाल करेगा दोबार जांच

582f5860758de.image एवरेस्ट चढ़ाई का फर्जी दावा करने वाले भारतीय दंपती के मामले में नेपाल करेगा दोबार जांच

काठमांडू। भारतीय दंपती द्वारा कथित तौर पर फोटो से छेड़छाड़ करके अपने आप को एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाला पर्वतरोही बताने के मामले में एक दशक के प्रतिबंध को लेकर नेपाल सरकार ने फिर से जांच शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक नेपाल में कहा जा रहा है कि भारतीय दंपती द्वारा उनके शिखर सर्टिफिकेट को फिर से जारी करने के लिए दिए गए आवेदन के बाद ऐसा किया गया है। दरअसल पुलिस कॉनस्टेबल दंपती दिनेश और तारकेश्वरी राठौड़ को पूणे पुलिस ने पिछले साल अगस्त में बर्खास्त कर दिया था।582f5860758de.image एवरेस्ट चढ़ाई का फर्जी दावा करने वाले भारतीय दंपती के मामले में नेपाल करेगा दोबार जांच

इन दोनों पति- पत्नी ने मई 2016 में माउंट एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने का दावा किया था, जिसकी बाद में पोल खुल गई थी।  महाराष्ट्र पुलिस की तथ्य अन्वेषी समिति द्वारा की गई जांच के बाद यह कार्रवाई की गई थी।  समिति ने पाया कि उनके दावे भ्रामक और फर्जी हैं और इस बात की पुष्टि हुई कि उन्होंने अपनी चढ़ाई के बारे में गलत जानकारी दी थी। नेपाल सरकार ने पिछले साल दिनेश और तारकेश्वरी के पर्वतारोहण पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

Related posts

 पाक चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक- ए – इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को लगाई फटकार

rituraj

ज्योति के भाई ने दी सपना को धमकी, कहा हिम्मत है तो उंगली तोड़ के दिखाए

Breaking News

सर्राफ की दुकान में चोरी करने में असफल हुए चोर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Aman Sharma