Breaking News featured देश बिहार

आखिरकार एलजेपी से एनडीए का नहीं हुआ तलाक 6 सीटों के साथ राज्यसभा पर बनी सहमती

राम विलास पासवान आखिरकार एलजेपी से एनडीए का नहीं हुआ तलाक 6 सीटों के साथ राज्यसभा पर बनी सहमती

नई दिल्ली। आखिरकार एनडीए गठबंधन से तलाक लेने पर उतारू एलजेपी और भाजपा के साथ जेडीयू के बीच चल रही रस्साकशी का खेल आखिर खत्म हो गया। राजनीति के मौसम वैज्ञानिक रामबिलास पासवान ने मौसम का मिजाज देखकर अपना पासा फेंक दिया। इस राजनीति ड्रामें के बाद भाजपा के माथे पर बल पड़ गए थे। भाजपा ने इस पूरे प्रकरण का समाधान बिहार में सहयोगी जेडीयू के साथ मिल बैठकर हल कर लिया है।

राम विलास पासवान आखिरकार एलजेपी से एनडीए का नहीं हुआ तलाक 6 सीटों के साथ राज्यसभा पर बनी सहमती

अब बिहार लोकसभा की 40 सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और एलजेपी के बीच रार मची थी। इस बात को खत्म करने के लिए सीटों का बटंवारा करते हुए भाजपा ने 17 और जेडीयू ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही 6 सीटों पर एलजेपी और रामबिलास पासवान को राज्यसभा भेजने के प्रस्ताव भी हुए है। हांलाकि अगर नजर डालें तो बीते 2014 के चुनाव में भाजपा के पास 22 सीटें थी। इस तरह से इस गठबंधन को बचाने के लिए भाजपा को 5 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है।

राजनीतिक दलों के सीट बंटवारे का फैसला भाजपा अध्यक्ष अमितशाह एलजेपी के रामबिलास पासवान और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की मौजूदगी में किया गया। हांलाकि इस मसौदे में सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा और फायदा एलजेपी को रहा है। ऐसे में अब भाजपा पर उसके सहयोगियों का दबाव बीते दिनों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई हार के बाद साफ देखा जा सकता है।

Related posts

मनचलों को सब सिखाने के लिए CRPF जवान ने चला दी बंदूक और फिर क्या हुआ खुद पढ़िये

Trinath Mishra

सिंगापुर में भी भारतीय पर्यटक कर पाएंगे RuPay कार्ड का इस्तेमाल

mohini kushwaha

मेरठ में मारपीट की वजह बनी पतंगबाजी, घटना में कई घायल

Aditya Mishra