featured देश मध्यप्रदेश राज्य

शिवराज सिंह का बयान कहा-सरकार ने योजनाएं बंद की तो ईंट से ईंट बजा दूंगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हुए पत्थरबाजी को लेकर आज बीजेपी सभी जिलों में करेगी धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली: हाल ही में हुई हार के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन दिनों काफी तत्पर नजर आ रहे हैं। चौहान कई गावों में पहुंचकर मतदाताओं का आभार व्यक्त कर रहे हैं। साथ ही कच्चे रास्ते की वजह से वह बाइक के जरिए सुरई गांव पहुंचे।

शिवराज सिंह का बयान कहा- सरकार ने योजनाएं बंद की तो ईंट से ईंट बजा दूंगा
शिवराज सिंह का बयान कहा- सरकार ने योजनाएं बंद की तो ईंट से ईंट बजा दूंगा

कांग्रेस सरकार को दी चेतावनी

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी योजनाओं को जारी रखें वरना मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा। ग्रामीणों से शिवराज ने कहा, ‘चिंता करने की कोई बात नहीं है। टाइगर अभी जिंदा है। पहले मैं कलम से काम करता था और अब मैं लड़कर काम करवाउंगा। जो कार्य स्वीकृत हैं उन्हें पूरा करवाया जाएगा।

हम अभी तक का पूरा कर्ज माफ करवाएंगे

साथ ही उन्होने कहा कि मेरी जितनी भी योजनाएं हैं उसके लिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री से बात हुई है। किसानों की कर्जमाफी पर ढुलमुल रवैया जारी है। कभी कहते हैं कि दिवालियों का माफ करेंगे तो कभी कहते हैं 31 मार्च तक का करेंगे। मैंने कहा है कि हम अभी तक का पूरा कर्ज माफ करवाएंगे।’

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि यूरिया संकट पर हम न तो कोई राजनीतिक आरोप लगाना चाहते हैं और ही कोई निराधार बात करना चाहते हैं। भाजपा अगर इसके लिए हमें जिम्मेदार बताएगी तो हम असलियत बताएंगे। कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस साल ज्यादा यूरिया की सप्लाई की थी।

17 दिसंबर को कांग्रेस सरकार का गठन हुआ है। इस महीने यूरिया की मांग और उसका आवंटन 3 लाख 70 हजार मीट्रिक टन का था। वहीं आपूर्ति 1 लाख 65 हजार मीट्रिक टन की हुई। अक्तूबर में भी एक लाख मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति कम हुई और नवंबर में चुनाव को मद्देनजर आपूर्ति को बढ़ा दिया गया। दिसंबर में फिर कम आपूर्ति की गई जिसकी वजह से स्थिति बिगड़ गई है। मगर भाजपा नेता सच को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

Related posts

मुंबई से दो लाख करोड़ की घोषणा को वित्तमंत्रालय ने किया खारिज

Rahul srivastava

केंद्र सरकार ने दायर किया जवाब, नाबालिग पत्‍‌नी से सेक्स करना रेप नहीं

shipra saxena

उपमुख्‍यमंत्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, विधायक डॉ. नीरज बोरा हुए कोरोना संक्रमित

sushil kumar