featured Breaking News देश

अनंतनाग में देश के खिलाफ नारेबाजी, ‘इंडियन डेमोक्रेसी मुर्दाबाद’ के नारे

jk अनंतनाग में देश के खिलाफ नारेबाजी, 'इंडियन डेमोक्रेसी मुर्दाबाद' के नारे

जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर उपचुनाव में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव को टाल दिया है। जिसके बाद नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के लोगों ने अनंतनाग के डीसी (डिप्टी कमिश्नर) से मुलाकात की इस दौरान डीसी का घेराव करते हुए दोनों पार्टियों के सदस्यों ने भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। बता दें कि 12 अप्रैल को यहां चुनाव होना था।

jk अनंतनाग में देश के खिलाफ नारेबाजी, 'इंडियन डेमोक्रेसी मुर्दाबाद' के नारे

खबर के अनुसार चुनाव को टाले जाने के बाद दोनों पार्टियों के लोग डीसी के ऑफिस पहुंचे और इंडियन डेमोक्रेसी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए इसका एक वीडियो भी कई समाचार चैनलों द्वारा दिखाया जा रहा है। हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि श्रीनगर लोकसभा सीट उपचुनाव के दौरान हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई थी जिसकी वजह से सीट पर मात्र 6.5 फीसदी मतदान हुआ था। जिसके बाद सत्तारूढ़ पीडीपी ने अनंतनाग उपचुनाव टालने की अपील की थी।

सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा चुनाव आयोग से अनंतनाग सीट के लिए होने वाले उप चुनाव को टालने की अपील का विरोध करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा से त्यागपत्र देने की मांग की है। यह अपील स्वयं पीडीपी के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री महबूबा के भाई तसदुक मुफ्ती ने की है। उन्होंने यह मांग तसदुक मुफ्ती के उस बयान के बाद की है जिसमें तसदुक ने चुनाव आयोग से अनंतनाग उप चुनाव को स्थगित करने की अपल की है।

उमर ने टवीट् किया है कि तसदुक का बयान उसकी बहन महबूबा की सरकार के लिए आंख खोलने वाला है। उन्होंने कहा कि यह महबूबा सरकार के लिए अभियोग है और यह पीडीपी सरकार की नाकामी को दर्शाता है। उमर ने कहा कि चुनाव आयोग के पास अधिकार है कि वो अनंतनाग उप-चुनाव को स्थगित कर सकता है लेकिन इसकी सारी जिम्मेदारी महबूब सरकार ले और अपनी कुर्सी से त्यागपत्र दें

Related posts

शोपियां में सेना पर आतंकियों ने किया हमला, 1 मेजर 2 जवान शहीद

piyush shukla

खुद को भारत की बेटी कहने में आ रही शर्म, जाने क्यों बोली ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” फेम मुनमुन दत्ता

Rani Naqvi

आजादी के लिए RSS और BJP के नेताओं के ‘घर के एक कुत्ते’ ने भी अपना बलिदान नहीं दिया- खड़गे

rituraj