Breaking News featured देश

बजट सत्र का दूसरा कार्यकाल शुरू, कार्ति के मामले में कांग्रेस को घेरगी बीजेपी

1380718845 bjp congress 1 बजट सत्र का दूसरा कार्यकाल शुरू, कार्ति के मामले में कांग्रेस को घेरगी बीजेपी

नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र का दुसरा कार्यकाल सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसको लेकर सत्ताधारी बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने के लिए आईएनएक्स मीडिया केस का मुद्दा उठाने का फैसला किया है तो वहीं कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए पीएनबी घोटाले के मुद्दे को उठाने की पूरी तैयारी कर ली है। बीजेपी के सांसद कीर्ति सोमैया की तरफ से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई है कि सरकार कांग्रेस को घेरने के लिए कार्ति चिदंबरम के मुद्दे को संसद में उठाएगी। गौरतलब है कि यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया घोटाले का आरोप लगा हुआ है और वो सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। 1380718845 bjp congress 1 बजट सत्र का दूसरा कार्यकाल शुरू, कार्ति के मामले में कांग्रेस को घेरगी बीजेपी

सीबीआई ने इस मामले को लेकर कार्ति को जेल भेज दिया और इस मामले में दूसरी आरेपी इंद्रीणी मुखर्जी से उनका सामना करवाया गया। इस दौरान दोनों से एक साथ सीबीआई ने लगातार चार घंटो तक पूछताछ की। पूछताछ खत्म होने के बाद सीबीआई कार्ति को दिल्ली ले आई है और अब उन्हें मंगलवार को सीबीआई जज के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं पूछताछ के बाद वापस दिल्ली पहुंचे कार्ति ने मीडिया से कहा कि वे निर्दोष हैं। बता दें कि गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी ने ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था कि कार्ति ने साल 2007 में विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड से अवैध तरीके से निवेश की मंजूरी दिलाने के लिए 3.5 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी।

उस समय कार्ति के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे। इसी आरोप में पूछताछ के लिए कार्ति को मुंबई के भायखला महिला जेल लाया गया। इंद्राणी आईएनएक्स मीडिया की सीईओ थीं। वह अपनी बेटी शीना बोरा के हत्या के आरोप में साल 2015 से भायखला जेल में बंद हैं। जेल सूत्रों ने बताया कि सीबीआई कार्ति को लेकर सुबह करीब 11 बजे जेल पहुंची। उसके बाद कार्ति और इंद्राणी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। दोपहर बाद करीब 3:00 बजे सीबीआई के अधिकारी कार्ति को लेकर दिल्ली रवाना हो गए। गौरतलब है कि 28 फरवरी को लंदन से लौटते ही सीबीआई ने कार्ति को चेन्नई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था।

Related posts

पश्चिम बंगाल: BJP में शामिल हुए TMC कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

bharatkhabar

आपकी गाड़ी में लगा है FASTag, ध्‍यान से पढ़ लीजिए ये 10 बिंदु   

Shailendra Singh

‘निकाह हलाला’ का विरोध करेगी केंद्र सरकार! खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

Ankit Tripathi