Breaking News featured देश

तीसरा मोर्चा बनाने के लिए साथ आए ओवैसी और चंद्रशेखर, कांग्रेस देश के हित के खिलाफ

2018 3image 14 37 591468828o ll तीसरा मोर्चा बनाने के लिए साथ आए ओवैसी और चंद्रशेखर, कांग्रेस देश के हित के खिलाफ

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मात देने के लिए विपक्ष ने अपनी एकजुटता सिद्द करनी शुरू कर दी है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर विपक्षी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकजुटता का संकेत दे रही है। जहां उत्तर प्रदेश की लोकसभा की सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा-बसपा में गठजोड़ हो गया है तो वहीं दक्षिण में तेलंगाना के सीएम चंद्रशेख राव और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-मुसाल्मिन प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी ने एक दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। ओवैसी ने राव की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम ने पिछले चार साल के शासनकाल में प्रदेश में बढ़िया काम किया है। 2018 3image 14 37 591468828o ll तीसरा मोर्चा बनाने के लिए साथ आए ओवैसी और चंद्रशेखर, कांग्रेस देश के हित के खिलाफ

ओवैसी ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रिया दल सरकार गठन के लिहाज से महत्वपूर्ण होंगे और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेख राव इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। ओवौसी ने कहा कि साल 2009 के चुनाव के बाद वादे पूरे करने में कांग्रेस नाकाम रही है तो वहीं साल 2014 में केंद्र की सत्ता में आने वाली बीजेपी भी लोगों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है। कांग्रेस देश हित के लिए अच्छा विक्लप नहीं है और न ही आगे हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब भी संसदीय चुनाव होंगे तो इसमें क्षेत्रिय दल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

हैदराबाद के सांसद ने कहा कि राव ने कल जो टिप्पणी की थी उसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। गौरतलब है कि राव ने कल राष्ट्रीय राजनीति में ‘‘बदलाव’’ लाने के लिए भागीदारी की इच्छा जताते हुए कहा था कि वह ‘‘समान विचारधारा वाले’’ दलों के एक मंच के गठन के लिए दूसरे नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि मैं उनके बयान का स्वागत करता हूं। यह उत्साहवर्धक है। इस बयान का राष्ट्रीय राजनीति पर बड़ा असर होगा।

Related posts

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के 15 साल हुए पूरे, जानिए कितने मारे रन और कितने लगाए शतक

Rahul

आज शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 454 अंक पर हुआ बंद

Rahul

मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर की पहल, कार्यकर्ताओं के साथ खेली फूलों से होली

Saurabh