featured देश पंजाब यूपी राज्य

लखीमपुर की घटना पर बोले राकैश टिकेत, इंसाफ जरूर होगा

939564 rakesh tikait लखीमपुर की घटना पर बोले राकैश टिकेत, इंसाफ जरूर होगा

रामपुर में लखीमपुर खीरी की पर राकेश टिकैत ने कहा है कि इंसाफ ज़ुरूर मिलेगा। गिरफ्तारी भी होगी। और केंद्र सरकार के जो मंत्री अजय टोनी हैं। उनका इस्तीफा होगा। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- अगर एक हफ्ते के भीतर सरकार समझौते को लागू नहीं करती है तो देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। बता दें कि टिकैत ने ही UP सरकार के साथ बातचीत करके दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया था। राकेश टिकैत ने कहा है वहां पर सभी को जाना चाहिए। और मदद भी करना चाहिए।

06 10 2021 rakesh tikait reached lakhimpur 22088179 144348977 लखीमपुर की घटना पर बोले राकैश टिकेत, इंसाफ जरूर होगा

बता दें कि लखीमपुर की घटना को लेकर पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार ने लखीमपुर हिंसा में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया। यानी, हर मृतक के परिवार को कुल एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

वहीं आपको बता दें कि घटना के बाद सरकार के बीच हुए समझौते से सवाल पर टिकैत ने कहा वो जो लोग हैं वो समझौते से संतुष्ट हैं। और हम उनके साथ हैं। मंत्री के बेटे द्वारा घटना में शामिल ना होने की बात पर टिकैत ने कहा है वो तो कहेंगे ही अपने बचाव में चोर अदालत के लास्ट दरवाज़े तक मना करता है।

Lakhimpur Kheri Violence min लखीमपुर की घटना पर बोले राकैश टिकेत, इंसाफ जरूर होगा

कातिल फाँसी के लास्ट तख्ते तक मना करता है। कातिल हैं हथियारे हैं। जितनी भी वहां हत्या हुई हैं। दोषियों का इस्तीफा होना चाहिए। हिस्ट्रीशीटर देश का गृह राज्य मंत्री नहीं बन सकता। दोषियों की गिरफ्तारी पर कहा है अगर जल्दी इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो 12 अक्टूबर जो सभी किसान लखीमपुर खीरी में अगला प्रोग्राम बनाएंगे।

 

Related posts

बेंगलुरु: कर्नाटक पहुंचकर सीएम योगी ने की निर्मलानंद स्वामी से मुलाकात

Rani Naqvi

कोर्ट में जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति!

kumari ashu

तालिबान ने  UNGA सत्र में की अपने प्रतिनिधित्व की मांग

Kalpana Chauhan