Breaking News featured देश

फेसबुक पर नायडू के खिलाफ विवादित पोस्ट, विपक्ष ने की निंदा

venkaiah naidu rajya sabha फेसबुक पर नायडू के खिलाफ विवादित पोस्ट, विपक्ष ने की निंदा

नई दिल्ली। राज्यसभा में जनहितों से जुड़े मुद्दे उठाने में सभापति वेंकैया नायडू पर बीते मंगलवार को भेदभाव का आरोप लगाकर सदन का बहिष्कार करने वाले विपक्ष का रुख शुक्रवार को चौंकाने वाला रहा। सभी विपक्षी सांसद एकजुट होकर सभापति नायडू के पक्ष में खड़े नजर आए। कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी के सांसदों ने नायडू के सम्मान में खूब बातें कीं। मामला एक राज्यसभा सांसद की ओर से सभापति नायडू के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। venkaiah naidu rajya sabha फेसबुक पर नायडू के खिलाफ विवादित पोस्ट, विपक्ष ने की निंदा

जिसके एकसुर में सांसदों ने निंदा करते हुए माफी मांगने की बात कही।सबसे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल सदन में खड़े हुए संबंधित सदस्य का नाम लिए फेसबुक टिप्पणी की निंदी की। उन्होंने कहा कि हम सब इस चेयर का सम्मान करते हैं, सबको चेयर पर भरोसा है, लेकिन माननीय सांसद ने सभापति के खिलाफ कुछ ऐसे शब्द फेसबुक पर लिखे हैं, जो संसदीय नहीं हैं।

चेयर हमें कुछ भी कहे, हम सबको अधिकार है कि कोई बात हम चेयर के कमरे में कहें, लेकिन फेसबुक और सोशल मीडिया पर नहीं। वहीं गुलाम नबी आजाद ने कहा कि फेसबुक हमारे बस की बात नहीं है, न कभी पढ़ता हूं, फिर भी फेसबुक पर ऐसी चीजें आ जाएं तो हम निंदा करते हैं। डेरेक-ओ-ब्रायन ने भी सभापति वैंकैया नायडू के समर्थन में बोलते हुए कहा कि चेयरमैन ने हमें पूरा मौका दिया है बोलने के लिए, इस नाते हमें सदन में बोलना चाहिए न कि सोशल मीडिया पर ऐसी बातें।

Related posts

उच्च न्यायालय ने ब्लू व्हेल गेम पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार को दिए आदेश, मीड़िया को भी नोटिस जारी

Breaking News

अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की कमी पर सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

sushil kumar

बीजेपी ने अपनी पार्टी के सांसदों को जारी किया व्हिप, 10 और 11 अगस्त को उपस्थित रहने की अपील

Saurabh