featured देश

‘मोदी की कूटनीति से बौखलाए शरीफ, सता रहा है विश्व से अलग होने का डर

Modi and nawaj ‘मोदी की कूटनीति से बौखलाए शरीफ, सता रहा है विश्व से अलग होने का डर

नई दिल्ली। पाकिस्तान की स्थिति विश्वस्तर पर अब खुल के सामने आ रही है, पाकिस्तान भले ही स्वयं को यह साबित करता फिरे कि वह आतंक के खिलाफ है पर अब दुनिया जान चुकी है कि पाकिस्तान ही आतंक का मसीहा है। यहां तक कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी यह बात समझ में आने लगी है कि पाकिस्तान वैश्विक बिरादरी में तेजी से अलग-थलग हो रहा है। गौरतलब है कि नवाज सरकार ने देश के सैन्य नेतृत्व को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में अलग-थलग पड़ रहा है इसलिए वह इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार के कार्यों में सहयोग प्रदान करे।

modi-and-nawaj

आपको बता दें कि सोमवार को इसी बावत एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी जिसमें आपसी सहमति से दो मुद्दों को स्वीकार किया गया था। पहला मुद्दा आईएसआई के महानिदेशक रिजवान अख्तर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जांजुआ कम से कम चार-चार प्रांतों का दौरा करेंगे और दूसरा कि सेना की खुफिया एजेंसी आतंकियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी। इसके साथ ही नवाज शरीफ ने यह भी आदेश दिए थे कि पठानकोट हमले की जांच को जल्द पूरा किया जाए और रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधक अदालत में ठप पड़ी मुंबई हमलों से संबंधित मामलों को दोबारा शुरू किया जाए।

आपको याद दिला दें कि भारत के प्रधानमंत्री ने केरल मे एक सभा के दौरान पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा था साथ ही उन्होने कहा था कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया से अलग थलग कर दिया जाएगा, पाकिस्तान का समर्थन करते हुए विश्व के कई अन्य देशों ने भी भरत के साथ खड़े होने की बात कही थी।

Related posts

इंडिया गेट पर जलने वाली अमर ज्योति का अब होगा नया पता, जानें अमर जवान ज्योति का क्या इतिहास

Neetu Rajbhar

अस्पताल ने अगर मरीज को लौटाया तो खैर नहीं.., सीएम योगी का बड़ा आदेश

Aditya Mishra

शिव खोरी गुफा के बाहर बिल्डिंग में लगी भयंकर आग से यात्रा रद्द

shipra saxena