Breaking News featured देश

केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील : पाक को करें बेनकाब

Arvind Kejriwal केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील : पाक को करें बेनकाब

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया और सर्जिकल स्ट्राइक्स पर पाकिस्तान के झूठे प्रचार को प्रकाश में लाने के लिए मीडिया की तारीफ की। केजरीवाल ने ट्वीट किया, मैं बहुत खुश हूं कि कुछ मीडिया ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार को उजागर किया। मैं उन्हें बधाई देता हूं। मैं भारत सरकार से इसी तरह पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब करने का आग्रह करता हूं।

 

उन्होंने एक समाचार चैनल की रिपोर्ट का जिक्र किया, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक अधिकारी ने सर्जिकल स्ट्राइक्स की बात स्वीकार की है। केजरीवाल ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में पाकिस्तान के दुष्प्रचार का पदार्फाश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था, जो भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक्स किए जाने से इनकार करता आ रहा है।

कई मुद्दों पर मतभेद के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रधानमंत्री के सख्त रुख पर उनका समर्थन किया है। केजरीवाल को अपने सोमवार के वीडियो संदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल नियंत्रण रेखा के पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Related posts

गाजियाबादः बदमाशों ने परिवार के चार सदस्यों को गोलियों से भूना, तीन की मौत एक जख्मी

Shailendra Singh

जंगल सफारी का सफर पड़ेगा जेब पर ‘भारी’

Anuradha Singh

पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हार के बाद सपा में हो सकते हैं बदलाव, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra