featured देश राज्य

नौहराधार और हरिपुरधार में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब

himachal नौहराधार और हरिपुरधार में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब

नई दिल्ली:  प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नौहराधार और हरिपुरधार की ठंडी फिजाओं में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ समेत उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों से हजारों पर्यटक गर्मी से निजात पाने के लिए नौहराधार व हरिपुरधार की सुंदर वादियों का नजारा लेने गए हैं। पर्यटकों की भीड़ की वजह से त्र के सभी होटल,गेस्ट हाउस फुल हो गए हैं। जिन पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कर रखी है उन्हे होटलों को कमरे मिल पा रहे हैं। वहीं जो पर्यटक बिना बुकिंग के जा रहे है उन्हे ना तो होटल मिल पा रहा है और ना ही कोई गेस्ट हाउस मिल पा रहा जिसकी वजह से लोगों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पर रही है।

himachal नौहराधार और हरिपुरधार में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब

मां भंगायनी मंदिर में दर्शन को उमड़ी भीड़

वहीं हरिपुरधार स्थित मां भंगायनी मंदिर में भी रोजाना सैकड़ों पर्यटकों काीभीड़ देखने को मिल रही है। वहीं नौहराधार पहुंचकर पर्यटक शिरगुल महाराज के दर्शनों के लिए चूड़धार भी जा रहे हैं। इन दिनों सिरमौर जिला के हिल स्टेशनों में पर्यटकों की भीड़ का अंदाजा सकता है कि भीड़ की वजह से कोई होटल या गेस्ट खाली नही है और लोगों को रात खुले आसमान में गुजारने को मजबूर हैं।

Related posts

UP News: आज सुबह गिर्राजी की शरण में पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

Rahul

फतेहपुर: जिले के इस गांव में अब तक सबसे ज्यादा टीकाकरण

Shailendra Singh

गृह मंत्री अमित शाह को एक बार फिर किया एम्स में भर्ती

Samar Khan