featured देश

नवाब मलिक की बेटी ने ड्रग्स आरोपों को लेकर फडणवीस को भेजा मानहानि का नोटिस, मांगे 5 करोड रुपए

nawab malik

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ एनसीपी नेता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की बेटी और दामाद समीर खान ने 5 करोड़ के मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। यह जानकारी गुरुवार यानी आज एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दी। नवाब मलिक ने कहा कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनके परिवार को बदनाम करने का प्रयास किया है अगर पूर्व सीएम माफी नहीं मांगते हैं तो उनका परिवार पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ अदालत में दीवानी और फौजदारी के साथ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगी।

वही इस बयान को जारी करने से पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने गुजरात से बरामद हुई साडे 300 करोड़ के ड्रग्स मामले को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ तो पूरे देश में हल्ला हो रहा है। लेकिन गुजरात से 350 करोड़ यानी 66 किलोग्राम रुपए के ड्रग्स बरामद हुआ। पर इसकी कोई चर्चा नहीं कर रहा है। साथ ही नवाब मलिक ने सवाल उठाया कि क्या ड्रग्स का खेल गुजरात से ही तो नहीं खेला जा रहा। जहां से बरामद ड्रग्स मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

वही नवाब मलिक ने आगे कहा कि गलत गतिविधियों पर रोक लगना आवश्यक है साथ ही पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए मलिक ने कहा कि दूसरों की तुलना जानवरों से करने से उसकी ही छवि खराब होती है और हम इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा कर ही रहेंगे।

भाजपा V/s नवाब मलिक

एनसीपी नेता नवाब मलिक और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच चल रही जुबानी लड़ाई के बीच अब भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हो चुके हैं।

नवाब मलिक ने बुधवार को पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में हुए घोटालों का उल्लेख करते हुए कहा कि फडणवीस के कार्यकाल में नकली नोट के खेल को काफी अधिक बढ़ावा मिला है। साथ ही उन्होंने जाली नोट के कारोबारी भाजपा नेता हाजी अराफात के बड़े भाई को भी जाली नोट के मामले से बचाया है। 

वही आज भाजपा नेता हाफी अराफात अपने ऊपर लगे आरोपों का स्पष्टीकरण देने के लिए और नवाब मलिक के खिलाफ कई अन्य खुलासे कर सकते हैं। जिसके लिए उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है।

पूर्व सीएम ने मलिक पर लगाया अंडरवर्ल्ड की जमीन खरीदने का आरोप

आपको बता दें 9 नवंबर को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता नवाब मलिक के ऊपर अंडरवर्ल्ड की जमीन खरीदने का आरोप लगाया है साथ ही अंडरवर्ल्ड के साथ नजदीकी रिश्ते को लेकर सनसनीखेज खुलासे भी किए हैं। फडणवीस ने कहा कि यह मामले राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए हैं और नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के गैंग से जमीनें खरीदी है। आपको बता दें ये जमीन मुंबई ब्लास्ट करने वाले आरोपी से खरीदी गई।

Related posts

क्या मध्य प्रदेश में फिर से लग जाएगा लॉकडाउन, गृह मंत्री दे रहे संकेत

Hemant Jaiman

राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा-कोरोना को समझ नहीं पाए हैं पीएम

pratiyush chaubey

नवजात शिशुओं की मौत को लेकर यूएन की रिपोर्ट, हर 2 मिनट में होती है तीन नवजात शिशुओं की मौत

Rani Naqvi