featured देश

राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा-कोरोना को समझ नहीं पाए हैं पीएम

rahul gandhi121 राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा-कोरोना को समझ नहीं पाए हैं पीएम

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला होला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आया है। पीएम आजतक ये समझ ही नहीं पाए हैं कि कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है।

राहुल ने कोविड को कहा मोविड

राहुल गांधी ने कोविड को मोविड बताते हुए कहा कि इसे Movid इसलिए कहा क्योंकि अगर पीएम मोदी एक्शन लेते तो ये केवल Covid होता। लेकिन पीएम ने अपने एक्शन से कोरोना के लिए जगह बनाई। उन्होंने ताली-थाली बजवाकर, बंगाल में चुनावी सभा करके कोरोना के लिए जगह बनाई। मोदी ने कोरोना की मदद की इसलिए Covid  को Movid कहा।

‘अबतक सिर्फ 3 फीसदी आबादी वैक्सीनेट’

राहुल गांधी ने कहा कि इस महामारी को रोकने के 3 से 4 तरीके हैं। उनमें से एक वैक्सीन स्थायी तरीका है। लॉकडाउन हथियार है, लेकिन इससे लोगों को दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अबतक सिर्फ 3 फीसदी आबादी को वैक्सीनेट किया है। जबकि अमेरिका ने आधी आबादी को वैक्सीन लगा दी। वहीं ब्राजील में 8-10 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। राहुल गांधी ने कहा कि दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। पीएम ने जिम्मेदारी नहीं निभाई इसलिए ये स्थिति पैदा हुई।

‘मई 2024 तक होगा ऐसे वैक्सीनेशन’

राहुल गांधी ने कहा कि ये दूसरी लहर प्रधानमंत्री मोदी की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी लहर है। अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता रहा तो मई 2024 में भारत की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा।

Related posts

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PMO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

Yashodhara Virodai

यमन में आर्मी कैंप पर हमला, 40 लोगों की मौत

bharatkhabar

कांग्रेस ने किया पाटीदार आरक्षण फार्मुला मंजूर, हार्दिक बोले बीजेपी से लड़ना जरूरी

Rani Naqvi