featured देश

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PMO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

pmo meeting कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PMO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

नई दिल्ली: एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि, देश कोरोना से जंग जीत रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे सक्रिय मामलों ने फिर टेंशन बढ़ा दी है। जिसके देखते हुए पीएमओ ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सक्रिय मामले डेढ़ लाख से कम हैं। लेकिन कुछ राज्य जैसे केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जो कि चिंता का विषय है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की 38 फीसदी एक्टिव मामले केरल से तो वहीं 37 फीसदी सक्रिय मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं।

देश में 21 करोड़ से ज्यादा टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताय कि देश में अब तक 21 करोड़ 15 लाख 51 हजार 746 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है।

साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन मामलों की पुष्टि

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ”यूके की वैरियंट आने के बाद हमने लैब का कंसोर्टियम बनाया है, जिससे किसी भी नई वैरायटी की ट्रेकिंग हो रही है। अभी लोगों में अलग-अलग वैरियंट को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। देश में अभी 187 यूके वैरियंट, 6 साउथ अफ्रीका वैरियंट हैं। 1 ब्राजील वैरियंट मरीज हैं।”

महाराष्ट्र में फिर लगा लॉकडाउन

बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार ने पुणे और नासिक में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते नागपुर में स्कूल-कॉलेज 7 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं, वहीं अमरावती जिले में एक मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और पंजाब के कई जिलों ने नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 30.99 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

लाभ का पद मामला: चुनाव आयोग का आप विधायकों को नोटिस

Rahul srivastava

यूपी: प्रदेश भर में मुफ्त राशन वितरण का महाअभियान कल से, तैयारियां पूरी

Rahul