देश featured राज्य

कांग्रेस ने किया पाटीदार आरक्षण फार्मुला मंजूर, हार्दिक बोले बीजेपी से लड़ना जरूरी

gujarat assembly election

अहमदाबाद। पाटीदार अनामत आंदोलन के समिती के नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को इस बात पर मुहर लगा दी है कि उनके और कांग्रेस के बीच आरक्षण को लेकर सहमति बन गई है। हार्दिक का कहना है कि बीजेपी दो साल से सत्ता में है उसके खिलआफ लड़ाई लड़नी जरूरी है। हार्दिक ने पत्राकारों से कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ कोई सौदा नहीं हुआ है। पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी हमारे साथियों को 50-50 लाख रूपये का ऑफर देकर तोड़ने की कोशिश कर रही है। गुजरात में नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होना है।

gujarat assembly election
gujarat assembly election

बता दें कि चुनाव नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। राज्य में कुल 182 विधान सभा सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 92 सीटो पर चुनाव जीतना जरूरी होगा। राज्य में पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से बीजेपी सत्ता में है। साल 2012 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी को 116 सीटें मिली थीं। हार्दिक पटेल ने कहा कि वो ढाई साल तक किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे। पटेल ने कहा कि वो बीजेपी से लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि उसने पाटीदार समाज पर अत्याचार किया। पटेल ने कहा कि कांग्रेस को वो खुलकर समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन वो बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं तो ये एक तरह से कांग्रेस का समर्थन है। पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें आश्वास्त किया है कि चुनाव में जीत के बाद पाटीदार समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।

Related posts

केजरीवाल ने मानी गलती, बोले हार पर करेंगे आत्मचिंतन

Nitin Gupta

किराए का मकान देखने आई महिला के साथ गैंगरेप, 7 आरोपी गिरफ्तार

Rahul srivastava

Share Market Today: शेयर बाजार में दिखी अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 110 अंक उछला, निफ्टी 19,800 के करीब

Rahul