featured देश

कोरोना से जंग जारी: 46 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, गर्भवती महिलाएं भी सबसे आगे

covidvaccine कोरोना से जंग जारी: 46 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, गर्भवती महिलाएं भी सबसे आगे
कोरोना के खिलाफ देश में एक तरह की जंग चल रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी देखी गई है। जिसके चलते केरल में एक बार फिर से वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है।
46.06 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगे टीके 
कोरोना महामारी के खिलाफ केंद्र सरकार की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है। देशभर में अब तक 46.06 करोड़ से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को वैक्सीन की 44 लाख 38 हजार 901 डोज दी गई है। 18 से 44 आयु वर्ग में 20 लाख 96 हजार 446 लोगों को पहली डोज दी गई, जबकि 3 लाख 41 हजार 500 लोगों ने दूसरी खुराक ली।
Corona Vaccination: लखनऊ में पिंक बूथ के बाद अब बनेंगे ड्राइवर-स्ट्रीट वेंडर्स बूथ
गर्भवती महिलाओं की भी वैक्सीनेशन जारी
आंकड़ों के मुताबिक एक अच्छी खबर भी सामने आई है। जिसमें अकेले 2.27 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं ने भी टीका लगवाया है। मंत्रालय ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते राज्यों द्वारा कई पहल की गई हैं। इनमें गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण सेशन भी शामिल है।
pregnent 1 कोरोना से जंग जारी: 46 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, गर्भवती महिलाएं भी सबसे आगे
यह रहे आंकड़ें
जनकारी के मुताबिक अब तक कुल 15 करोड़ 17 लाख 27 हजार 430 लोगों ने पहली डोज और 80 हजार 31 हजार 11 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। कुल मिलाकर अब तक 46 करोड़ 06 लाख 56 हजार 534 लोगों को पहली और दूसरी डोज दी जा चुकी है।

Related posts

केंद्र सरकार शीत सत्र में ला सकती है तीन तलाक खत्म करने के लिए बिल

Rani Naqvi

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईआईटी रूड़की के वार्षिक दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित कीं

Rani Naqvi

भाजपा पर बरसीं माया, कहा- कांग्रेसी कल्चर अपना रही है सूबे की सरकार

Shailendra Singh