featured यूपी

कल मनाया जाएगा बृज के सबसे लाडले ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी का प्रकट उत्सव

बाँके बिहारी जी

 

कल यानि सोमवार को बृज के लाडले ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल जी का प्रकट उत्सव मनाया जाएगा।

यह भी पढ़े

राजस्थान : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले शुरू होगी BJP की रथभारत यात्रा, पोस्टर वार जारी

 

इस दिन बृजवासी के साथ-साथ सभी भक्तों में के लिए यह खास दिन होता है। इस उत्सव को वृंदावन में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस उत्सव का सबको इंतजार होता है। मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री बांके बिहारी जी करीब 500 साल पहले संगीत साधान से प्रकट हुए थे। आपको बता दें कि तानसेन और बैजू बावरा के संगीत गुरु स्वामी हरिदास जी ने संगीत साधना कर श्री बांके बिहारी जी को जमीन से प्रकट किया था। प्रकट हुए भगवान श्री बांके बिहारी का कल यानि सोमवार वाले दिन बिहार पंचमी के दिन प्रकट उत्सव मनाया जायेगा। गौरतलब है कि स्वामी हरिदास जी श्री बांके बिहारी जी के बहुत बड़े भक्त थे।

 

बाँके बिहारी जी

 

सज जाएंगे मंदिर

भगवान बांके बिहारी का प्रकट्य उत्सव को लेकर एक तरफ जहां भक्तों में उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर को सजाने का काम चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर को सजाने के लिए देश के साथ – साथ विदेश से भी फूल मंगाए गए है। फूलों के अलावा मंदिरों में लाइटों से भी सजावट की जाएगी।

banke bihari mandir कल मनाया जाएगा बृज के सबसे लाडले ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी का प्रकट उत्सव

भगवान बांके बिहारी का होगा पंचामृत अभिषेक

कल यानि सोमवार की सुबह 5 बजे भगवान बांके बिहारी का प्रकट स्थल पर पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। यह अभिषेक 350 किलो दूध, 150 किलो दही और उसके अलावा बुरा, शहद और घी से किया जाएगा। पुजारियों की माने तो सुबह स्वामी हरिदास आगरा, नागपुर, पुणे, मथुरा और वृंदावन के बैंड बाजा बजाते हुए शोभायात्रा के साथ बांके बिहारी मंदिर जाएंगे। शाम के समय भजन के बाद आतिशबाजी भी की जाएगी।

download 7 कल मनाया जाएगा बृज के सबसे लाडले ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी का प्रकट उत्सव

भक्तों की होगी भारी भीड़

हर बार की तरफ इस बार भी कल बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ होने की उम्मीद है। जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। हालांकि हर शनिवार और रविवार को मंदिर में वैसे भी बहुत ज्यादा भीड़ रहती है।

Related posts

दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी

Rahul

बर्थडे पर बिहार के सीएम ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन लगवाने वाले पहले सीएम बने नीतीश

Yashodhara Virodai

सीसीटीवी में कैद हुआ प्रद्युम्न की मौत का मंजर

Pradeep sharma