featured उत्तराखंड देश

ऋषभ पंत को लाया गया मुंबई, कोकिलाबेन अस्पताल में होगा घुटने का ऑपरेशन

RISHABH PANT ऋषभ पंत को लाया गया मुंबई, कोकिलाबेन अस्पताल में होगा घुटने का ऑपरेशन

 

सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को आज देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई ले लाया गया। यहां कोकिलाबेन अस्पताल में उनका आगे का इलाज होगा।

यह भी पढ़े

सोनिया गांधी की तबीयत हुई खराब, गंगाराम अस्पताल में भर्ती

 

BCCI ने बयान जारी कर कहा है कि अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में पंत का ट्रीटमेंट होगा। डॉ पारदीवाला इससे पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर्स का इलाज कर चुके हैं।

RISHABH PANT ऋषभ पंत को लाया गया मुंबई, कोकिलाबेन अस्पताल में होगा घुटने का ऑपरेशन

BCCI ने यह भी बताया है कि पंत के घुटने के लिगामेंट की सर्जरी की जाएगी। पंत की रिकवरी और इसके बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पर बोर्ड की टीम नजर रखेगी। 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद से पंत को पहले रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया। इसके बाद से उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था।

rishabh 1 ऋषभ पंत को लाया गया मुंबई, कोकिलाबेन अस्पताल में होगा घुटने का ऑपरेशन

एक्सीडेंट में पंत को सिर, घुटने और टखने में चोट आई थी। उनके घुटने के लिगामेंट टूटने की बात सामने आई थी। ऐसे में अब BCCI की मेडिकल टीम ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट करवाया है।

Related posts

आईसीएएन को शांति के नोबेल पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

Breaking News

कानपुर दौरे पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, विपक्षी दलों पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम

Rani Naqvi

GSAT-9 के लॉन्च के बाद बोला ‘पाक’, भारत ने नहीं रखा साथ

kumari ashu