featured देश

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं, जानें क्या हैं कीमतें

टॉफी से भी सस्ता है यहां पेट्रोल का दाम, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

लगातार दो दिन की बढ़ोतरी के बाद आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत दी है। और कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत और डीजल की कीमत स्थिर है।

पेट्रोल 101.84 रुपये पहुंचा

बढ़ी कीमतों के चलते दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये जबकि डीजल के दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है। तो चेन्नई में पेट्रोल अब 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

राज्यों में तेल की कीमतें

बता दें कि 1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत से शुरू होकर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जो पिछले 78 दिनों में 11.44 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। इसी तरह डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में दिल्ली में 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई।

कल बढ़े थे पेट्रोल के दाम

याद हो कि कल यानी 17 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। जबकि डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं होने की वजह से बाजार में दाम स्थिर रहे।

SMS के जरिए जानें कीमत

बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से नई दरें लागू की जाती हैं। इसी के साथ अब आप SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। जिससे आपको रोज की अपडेट मिलती रहेगी।

Related posts

बिहार: सीएम नीतीश ने दिए निर्देश, जरूरतमंदों को मिले दो वक्त का खाना

pratiyush chaubey

हिन्दू समाज को संगठित करना विहिप का उद्देश्य : मधुराम

Shailendra Singh

लोकसभा अध्यक्ष ने बांटे सांसदों को फुटबाल

kumari ashu