featured देश

Daughter’s Day 2021 आज डॉटर्स डे पर जानिये इससे जुड़ी कुछ ख़ास बातें

daughters day Daughter's Day 2021 आज डॉटर्स डे पर जानिये इससे जुड़ी कुछ ख़ास बातें

आज हर कोई डॉटर्स डे मना रहा है, लेकिन क्या आप इस दिन से जुड़ी बातें जानते हैं। अगर नहीं तो कोई बात नहीं हम आपको बताने जा रहे हैं। डॉटर्स डे से जुड़ी ये कुछ ख़ास बातें।

बता दें कि हर साल सितंबर महीने  के आखिरा रविवार को डॉटर्स डे मनाया जाता है।  और इस बार  इस वर्ष 26 सितंबर यानि आज डॉटर्स डे मनाया जा रहा है।

इसे मनाने के पीछ का कारण है कि जितना बेटों का प्यार और सम्मान दिया जाता है । उतना ही बेटियों को भी मिले। बेटियों को यह अहसास कराया जाता है कि वह बेटों से किसी भी तरह कम नहीं है।

इस दिन बेटियों को माता-पिता गिफ्ट देते हैं। और इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है बेटिया कुदरत का दिया हुआ खूबसूरत तोहफ़ा होती है, जो हमारे घर-आंगन को खुशियों से भर देती है।

मां-बाप का घर रोशन करती हैं। बेटी की अहमियत उसके मां-बाप से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता। उनके मासूम बचपन को देखकर पैरेंट्स सारे गम और परेशानियां भूल जाते हैं।

बेटी के प्यार, समर्पण को देखते हुए दुनिया में हर साल डॉटर्स डे मनाया जाता है। आपको बतादे कि इंटरनेशल डॉटर्स डे हर साल सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है।

हालांकि, कुछ देशों में  इसे अलग-अलग दिन जाता है।  पुत्रप्रधान समाज में आज भी बेटियों की जगह बेटे को ही खास मुकाम हासिल है। लेकिन अब ये धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं ये बात अब हर कोई जानने लगा है। चाहे वो पढ़ाई हो नौकरी हो, या फिर कोई भी फील्ड हो सब जगह अब बेटियां अपने माता- पिता का नाम रौशन कर रही हैं।

पुराने समय में  बेटियों के हाथ पीले करके दूसरे घर भेजना ही उनकी पहचान थी। लेकिन अब बदलाव देखने को मिल रहा है।  सिर्फ रसोई घर तकही बेटियां  सीमित  नहीं हैं।

वो आगे बढ़ रही हैं। लेकिन सोच बदल चुकी है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी बेटी दिवस का काफी महत्व है।

 

 

 

Related posts

यूपी में दूसरे चरण का थमेगा चुनाव प्रचार, आज दिखेगा रैलियों का रेला

shipra saxena

किम जोंग उन की हुई मौत, विषेशज्ञों ने किया दावा

Samar Khan

कल अमेरिका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, 24 सितंबर को बाइडेन के साथ होगी पहली मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Saurabh