featured यूपी

यूपी में दूसरे चरण का थमेगा चुनाव प्रचार, आज दिखेगा रैलियों का रेला

RAHUL MODI यूपी में दूसरे चरण का थमेगा चुनाव प्रचार, आज दिखेगा रैलियों का रेला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 15 फरवरी को है जिसमें 11 जिलों की 67 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसके चलते आज दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शाम 5 बजे थम जाएगा। लिहाजा आज यूपी के कई जिलों में राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैलियों को संबोधित करके वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे।
RAHUL MODI यूपी में दूसरे चरण का थमेगा चुनाव प्रचार, आज दिखेगा रैलियों का रेला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीबन एक बजे लखीमपुर खीरी में तो वहीं कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी अफजलगढ़ और पलिया में लोगों के वोट की अपील करेंगे। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती इटावा और उन्नाव में चुनावी रैली करेंगी।

बता दें कि रविवार को भी रैलियां का दौर रहा एक ओर उत्तराखंड के श्रीनगर से पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा तो वहीं राहुल ने इसका जवाब उन्हें हरिद्वार में रोड शो करके दिया।

पढ़िए कहां-कहां है दूसरे चरण का मतदान:-

यूपी में 7 चरणो में मतदान होना है पहला चरण 11 फरवरी को हुआ तो वहीं दूसरा चरण आगामी बुधवार को है। इस चरण में 11 जिलों में वोटिंग होनी है जिसमें 719 प्रत्याशियों को भाग्य का फैसला होगा। इन जिलों में सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं शामिल है।

Related posts

योगी की राह पर केजरीवाल, महापुरूषों के नाम पर मिलने वाली छुट्टी की रद्द

kumari ashu

बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों से मिलकर रो पड़े थे पोप

Rani Naqvi

भारत को पेंशन, बीमायुक्त समाज होना चाहिए : जेटली

bharatkhabar