देश

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समेत, दर्जन भर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

IMG 20210916 WA0051 प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समेत, दर्जन भर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने संसदीय क्षेत्र में करीब दर्जन भर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जिसके तहत सबसे पहले सुबह स्वच्छ भारत अभियान के तहत बेलाताल में श्रमदान देंगे।

दमोह जिला चिकित्सालय में रक्तदान करेंगे और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (भारत सरकार) के अधीन भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला चिकित्सालय दमोह में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे।

IMG 20210916 WA0052 प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समेत, दर्जन भर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

उसके बाद रामजानकी पार्क में वृक्षारोपण करेंगे और भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह में शामिल होंगे। मानस भवन में दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरीत करेंगे। जनपद पंचायत हटा में दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरणों का वितरण करेंगे। जरारूधाम गौ अभ्यारण्य जिसकी स्थापना 2017 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर हुई थी।

किसान सम्मेलन कार्यक्रम में  होंगें शामिल
वहां जाकर किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगें व मोबाइल रक्तदान यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और पौधारोपण करेंगे। उसके बाद जरारूधाम में ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत संगोष्ठी एवं श्रमदान करेंगे। अंत में नरसिंह गढ़ में 1857 की क्रांति के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जिला चिकित्सालय दमोह में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जिला चिकित्सालय दमोह में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे, जिसके शुरू होने दमोह वासियों को बड़ी राहत मिलेगा। उक्त प्लांट से 1500 लीटर प्रति मिनट की दर से 100% शुद्ध आक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा

आक्सीजन प्लांट से जिला चिकित्सालय के 350 बिस्तर पर निरंतर मेडिकल गैस पहुंचने की व्यवस्था
आक्सीजन प्लांट से जिला चिकित्सालय के 350 बिस्तर पर निरंतर मेडिकल गैस पहुंचने की व्यवस्था की गयाी है । इस हेतु समस्त वार्ड में पर्याप्त आक्सीजन आउटलेट अस्पताल प्रशासन द्वारा लगा दिए गए है। साथ ही प्लांट में पूर्ण क्षमता के साथ 30 मिनट तक आक्सीजन स्टोर करने का भी प्रावधान किया गया है।

Related posts

12वीं में आए हैं कम मार्क्स? फिर भी CUET के जरिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन, जानिए कैसे करें आवेदन

Neetu Rajbhar

कुलदीप यादव  बने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज

mahesh yadav

बीजेपी का स्थापना दिवस आज, शाह, नड्डा ने ट्वीट कर दी बधाई, पीएम करेंगे संबोधित

Saurabh